۴ آذر ۱۴۰۳ |۲۲ جمادی‌الاول ۱۴۴۶ | Nov 24, 2024
हाजी 2024

हौज़ा / भारतीय हज यात्रियों के लिए यह बड़ी खुशखबरी है कि पिछले साल के मुकाबले इस साल कई राज्यों के तीर्थयात्री कम कीमत पर हज कर सकेंगें

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,नई दिल्ली,भारतीय हज यात्रियों के लिए ये बहुत बड़ी खुशखबरी है के बहुत से राज्यों के हज यात्री विगत वर्ष के मुक़ाबले मे इस वर्ष भारत सरकार विशेषकर केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री  श्रीमती स्मृति ईरानी की निजी दिलचस्पी और मेहनत के कारण इस वर्ष कम खर्च पर यात्रा करेंगें।

हज कमिटी ऑफ़ इंडिया के सी ई ओ, डॉ लियाकत अली आफ़ाक़ी आई आर एस ने बताया के इस वर्ष अहमदाबाद के हज यात्री विगत वर्ष के मुकाबले मे पैतालीस (45) हज़ार से कम, नागपुर के तीस (30) हज़ार से कम, लखनऊ के छब्बीस (26) हज़ार से कम, कोचीन और कन्नूर के बाईस (22) हज़ार से कम, कोलकाता के इक्कीस (21) हज़ार से कम जबकि दिल्ली के बीस (20) से कम खर्च में इस वर्ष  हज यात्रा करेंगे।

गत वर्ष हवाई जहाज़ का किराया औसतन ₹1,25,000 था जबकि इस वर्ष ये कम होकर औसतन ₹1,23000 हो गया है।

डॉ आफ़ाक़ी ने आगे बताया की भारत के हज यात्रियों की पहली फ्लाइट 9 मई को मदीने के लिए उड़ान भरेगी हमारे इस वर्ष अधिकतर हज यात्री सऊदी एयरलाइन्स, एयर इंडिया, फलाई नाज़, स्पाइस जेट और प्लाई डील से हज यत्र करेंगे।डॉ आफ़ाक़ी ने ये भी बताया के कुल खर्च मे इस साल सबसे सस्ता हज दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद और हैदराबाद के हज यात्री करेंगे।

टैग्स

कमेंट

You are replying to: .