शनिवार 30 अक्तूबर 2021 - 22:17
नजफ अशरफ में भारतीय छात्रों की ओर से आयतुल्लाहिल उज़मा सैय्यद मुहम्मद सईदुल  हकीम की मजलिसे तरहीम

हौज़ा/हज़रत आयतुल्लाहिल उज़मा सैय्यद मुहम्मद सईदुल हकीम के चेहलुम की मुनासिब से जमिया आले -मोहीद्दुदीन नजफ अशरफ में हिंदुस्तानी छात्रों की ओर से मजलिसे तरहीम का आयोजन किया गया,

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,हज़रत आयतुल्लाहिल उज़मा सैय्यद मुहम्मद सईदुल  हकीम के चेहलुम की मुनासिब से जमिया आले -मोहीद्दुदीन नजफ अशरफ में हिंदुस्तानी छात्रों की ओर से मजलिसे तरहीम का आयोजन किया गया,


जिसमें जनाब मौलाना शेख़ ज़ाकिर हुसैन हिंदी ने मसायेबे अहले बैत अ.स. बयान किए और हुज्जतुल इस्लाम मौलाना शेख़ अली नजफी साहब ने खिताब किया,


अंत में, हुज्जतुल इस्लाम वालमुस्लिमीन अल्लामा सैयद आईज़ुद्दीन अलहकीम ने मजलिसे तरहीम के आयोजन के लिए भारतीय छात्रों का धन्यवाद किया ।


गौरतलब है कि इस मजलिस में नुमाइंदे वली फकीह आयतुल्लाह सैय्यद मुजतबा अलहुसैनी
और प्रिंसिपल जनाब अल्लामा हुज्जतुल इस्लाम शेख़ ताहिर सलामी के अलावा हौज़ाये इल्मिया के छात्रों ने बड़ी संख्या में भाग लिया

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha