۱۵ تیر ۱۴۰۳ |۲۸ ذیحجهٔ ۱۴۴۵ | Jul 5, 2024
सहाब

हौज़ा/ हम इस बड़ी मुसीबत पर हज़रत इमाम मेंहदी अलैहिस्सलाम और ओलेमा इकराम ,मरजाये तकलीद, और इनके परिवार के प्रति शोक व्यक्त करते हैं।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,आयतुल्लाहिल उज़मा अलहाज शेख़ लुत्फ़ुल्लाह साफ़ी गुलपायगानी के निधन पर हुज्जतुल इस्लाम वल मुस्लिमीन मौलाना मनाज़िर हुसैन नक़वी सेक्रेटरी अलजवाद फाउंडेशन लखनऊ ने शोक संदेश भेजा है,
शोक संदेश कुछ इस प्रकार है;


हज़रत इमाम सादिक़ अलैहिस्सलाम ने फरमाया:


:امام صادق علیه ‏السلام نے فرمایا
اِذا کانَ یَومُ القیامَهِ بَعَثَ اللّه‏ُ عَزَّوَجَلَّ العالِمَ وَ الْعابِدَ ، فَاِذا وَقَفا بَیْنَ یَدَىِ اللّه‏ِ عَزَّوَجَلَّ قیلَ لِلْعابِدِ : اِنْطَلِقْ اِلَى الْجَنَّهِ وَ قیلَ لِلْعالِمِ : قِف تَشَفَّعْ لِلنّاسِ بِحُسْنِ تَأدیبِکَ لَهُمْ؛


बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम
इन्ना लिल्लाहे व इन्ना इलाही राजेउन


बड़े दु:ख और शोक के साथ हौज़ाते इल्मिया क़ुम से खबर मिली की आसमाने फकाहत का रौशन ऑफतब डूब गया,
हज़रत आयतुल्लाहिल उज़मा अलहाज शेख़ लुत्फ़ुल्लाह साफ़ी गुलपायगानी निधन कर गए आप हौज़ाते इल्मिया क़ुम के मराजये तकलीद मैं से थे,आप मराजये इकराम की लिस्ट में वरिष्ठ थे, 100 वर्ष से ज्यादा आपने उम्र गुज़ारी आप बड़े बड़े आयतुल्लाह से शिक्षा हासिल की, आप आयतुल्लाह मोहम्मद रज़ा गुलपायगानी के दामाद थे,

आपने बहुत सारी किताबों को भी लिखा, आपकी किताब उर्दू ज़ाबान में इमामें ज़माना अलैहिस्सलाम पर लिखी उस पुस्तक का नाम(मुंतखाबुल आसार)हैं, जो कि बहुत ज़्यादा लोगों के दरमियान मशहूर है,जिसका अनुवाद "जमाल अलमुंतज़िर" के रूप में किया गया है,


साथ ही क़ुम में ऐतिहासिक मस्जिद "इमाम हसन अस्करी मस्जिद"कि व्यवस्था आपके देखरेख में थी,
इस लंबी उम्र के बावजूद भी जब तक बदन में ताकत रही आय्यामें अज़ा में विशेष रूप से अय्यामें फातेमीया में अपने घर से हज़रत मासूमाये क़ुम की दरगाह तक पैदल जुलूस में जाते थे,
हम इस बड़ी मुसीबत पर हज़रत इमाम मेंहदी अलैहिस्सलाम और ओलेमा इकराम ,मरजाये तकलीद, और इनके परिवार के प्रति शोक व्यक्त करते हैं।
और अल्लाह तआला से दुआ करते हैं,परिवार वालों को सब्र अता करें,और मरहूम के दरजात को बुलंद फरमाएं और जवारे अहलेबैत अलैहिस्सलाम में जगह अता करें!


मौलाना सैय्यद मनाज़िर हुसैन नक़वी
सेक्रेटरी अलजवाद फाउंडेशन

टैग्स

कमेंट

You are replying to: .