۲ آذر ۱۴۰۳ |۲۰ جمادی‌الاول ۱۴۴۶ | Nov 22, 2024
जुलूस

हौज़ा/ मजलिस को संबोधित करते हुए मौलाना ने कहा कि अगर इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम अल्लाह के रास्ते में अपनी कुर्बानी पेश ना करते तो मुसलमानों को आज तौहिद और रिसालत और कुरआन और अहले बैत अ.स. से पहचान और ज़ुलूम और भ्रष्टाचार से मुक्ति ना मिलती

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार , दीने इस्लाम में खुल्लम खुल्ला और अल्लाह तआला के हुक्म के खिलाफ वर्ज़ी और पैगंबर की शान में अपमान करने वाला यज़ीद इब्ने मुआविया ने सत्ता के नशे में चुर हज़रत रसूल अल्लाह स.ल.व.व. के नवासे इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम से बैय्यत का मुतालबा कर बैठा,,, इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम ने वही जवाब दिया जो रसूल अल्लाह ने मक्का के काफिरों को दिया था,( मुझ जैसा कभी उस जैसे की बैय्यत नहीं कर सकता) हम रसूल अल्लाह के परिवार हैं हम हि अहले बैत हैं। हमारे घर मलाइका और फरिश्ते आते हैं, अल्लाह तआला हर काम हम पर शुरू करता है और हम ही पर खत्म करता हैं।


जबकि यज़ीद फ़ासिक व फ़ज्र है, खुलेआम शराब पीता है, अपनी महरम महिलाओं से अवैध संबंध रखना और एक निर्दोष आत्मा की हत्या करना। ये तथ्य मौलाना सैय्यद क़मर अब्बास क़नबर नक़वी ने ऐतिहासिक सभा को संबोधित करते हुए व्यक्त किए
मजलिस के बाद जुलूस निकला और इस जुलूस में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया,

टैग्स

कमेंट

You are replying to: .