रविवार 2 अक्तूबर 2022 - 14:17
काबुल कांड में शामिल तत्वों को तुरंत गिरफ्तार करके सजा देनी चाहिए हुज्जतुल इस्लाम वल मुस्लिमीन
अशफाक वहीदी

हौज़ा/इमामे जुमआ मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया ने कहा अफगानिस्तान काबुल में ट्यूशन सेंटर पर बम धमाके की भरपूर निंदा करता हूं ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करता हूं।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,आस्ट्रेलिया के मेलबर्न के इमामे जुमआ और ऑस्ट्रेलिया की शिया उलेमा काउंसिल के अध्यक्ष हुज्जतुल इस्लाम वल मुस्लिमीन मौलाना अशफाक वहीदी ने अपने बयान में काबुल में ट्यूशन सेंटर पर बमबारी की निंदा करते हुए कहा: अफगानिस्तान के काबुल में ट्यूशन सेंटर में बम विस्फोट हुआ इसकी हम पूरी तरह से निंदा करते हैं,

 इस तरह की हरकत करने वाले हिंसक तत्वों के खिलाफ पूरी कार्रवाई होनी चाहिए उन्होंने अफगानिस्तान सरकार से मांग की हैं कि इस घटना में शामिल तत्वों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और दंडित किया जाए


हुज्जतुल इस्लाम वल मुस्लिमीन मौलाना अशफाक वहीदी ने इस दु:खत समय में परिवार वालों के हक में दुआ की है और अल्लाह ताला से दुआ की है कि मरने वाले छात्रों की मग़फिरत करें और उनके परिवार वालों को सब्र अता करें
इमामे जुमआ मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया ने संयुक्त राष्ट्र और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों से अफगानिस्तान सहित उन क्षेत्रों में शांति बहाल करने के लिए तत्काल ठोस कदम उठाने का आह्वान किया हैं।

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha