सोमवार 19 सितंबर 2022 - 22:57
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में अरबईन के मौके पर जुलूस व अज़ादारी का आयोजन किया गया/फोटों

हौज़ा/ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में अरबईन के मौके पर मशहुर आलिमेंदीन हुज्जतुल इस्लाम वल मुस्लिमीन सैय्यद ज़की हसन सहाब ने मजलिस को खिताब किए और ज़ियारत ए इमाम हुसैन अ.स.पर रोशनी डालते हुए इस्लाम में कर्बला की अहमियत बताते हुए कहां कि आज इस्लाम और शारीयत कि बका इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की कुर्बानी के कारण हैं।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,ऑस्ट्रेलिया के मशहूर शहर सिडनी में मोहम्मदी वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित अरबईन जुलूस में बड़ी संख्या में मोमिनीन शरीक हुए
इस मौके पर मशहुर आलिमेंदीन हुज्जतुल इस्लाम वल मुस्लिमीन सैय्यद ज़की हसन सहाब ने मजलिस को खिताब किए और ज़ियारत ए इमाम हुसैन अ.स.पर रोशनी डालते हुए इस्लाम में कर्बला की अहमियत बताते हुए कहां कि आज इस्लाम और शारीयत कि बका इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की कुर्बानी के कारण हैं।

अपने बयान को जारी रखते हुए अंत में उन्होंने फरमाया,इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की ज़ियारत इंसान की जिंदगी में ज़ाहिरी और बातनी इंकलाब का ज़रिया हैं,

मानवता के विकास का रहस्य ज़ियारत में छिपा है और ज़ायर इसके माध्यम से अपनी दुनियावी और आखिरत को सुशोभित कर सकता हैं।

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha