۱ آذر ۱۴۰۳ |۱۹ جمادی‌الاول ۱۴۴۶ | Nov 21, 2024
कोर्ट

हौज़ा/सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को जबरन धर्म परिवर्तन मामले को गंभीर मामला करार दिया। कोर्ट ने कहा कि जबर्दस्ती किसी का धर्म बदला जाना चिंता का मसला है जो देश की सुरक्षा के साथ धार्मिक स्वतंत्रता को भी प्रभावित करता है।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार , सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को जबरन धर्म परिवर्तन  मामले को गंभीर मामला करार दिया हैं।
कोर्ट ने कहा कि जबर्दस्ती किसी का धर्म चाहे वह हिंदू हो मुस्लिम हो सिख हो इसाई हो बदला जाना चिंता का मसला है, जो देश की सुरक्षा के साथ धार्मिक स्वतंत्रता को भी प्रभावित करता हैं।

जबरन धर्म परिवर्तन को गंभीर मसला करार देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को केंद्र से कहा कि वह मामले में दखल दे और इस तरह की गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए प्रयास करें। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने चेताया कि यदि जबरन धर्म परिवर्तन को नहीं रोका गया तो कठिन हालात बन सकते हैं।
जस्टिस एमआर शाह और हिमा कोहली की बेंच ने सालिसीटर जनरल तुषार मेहता से कहा कि इस तरह के प्रलोभनों के ज़रिए की जा रही प्रैक्टिस के खात्मे के लिए कदम उठाए जाएं कोर्ट ने कहा यह काफी गंभीर मसला हैं।

टैग्स

कमेंट

You are replying to: .