मंगलवार 21 फ़रवरी 2023 - 20:14
हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की कुर्बानी इंसानियत के बका के लिए थी,

हौज़ा/हज़रत इमाम हु़सैन अ.स. का मदीने से सफ़र दीन की बका़, उसकी बुनियादों को मज़बूत करना, और मशीअते खुदा की रोशनी में था

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार , मरजय ए मुस्लिमीन हज़रत आयतुल्लाहिल उज़मा अलहाज हाफिज़ बशीर हुसैन नजफी ने कहां,हज़रत इमाम हु़सैन अ.स. का मदीने से सफ़र दीन की बका़, उसकी बुनियादों को मज़बूत करना, और मशीअते खुदा की रोशनी में था

निज़ामे इंसानियत को बचाने और मज़बूत करने के लिए हज़रत इमाम हुसैन अ.स. ने जो कुर्बानियां पेश कर दीं उसकी मिसाल नहीं मिलती रहती दुनिया तक अब ना कोई हु़सैन अ.स. हो सकता है और ना वैसी गिरांक़दर कुर्बानियां कोई पेश कर सकता हैं।


हज़रत इमाम हुसैन अ.स. ना के सिर्फ़ मुसलमान बल्कि पूरी इंसानियत इमामे हु़सैन (अ.स) के दर से मुतमस्सिक  होकर उनका शुक्रिया अदा करे और यजीदीयत से बराअत का इज़हार करे।

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha