शनिवार 15 जुलाई 2023 - 18:51
हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की अज़ादारी से शोऊर में इज़ाफा होता है,इमाम ए जुमआ नजफ अशरफ

हौज़ा/इमाम ए जुमआ नजफ अशरफ हुज्जतुल इस्लाम वल मुस्लिमीन सैय्यद सदरुद्दीन क़बांची ने कहां की इंसान को शोऊर और मोहब्बत की ज़रूरत है और वह माहे मोहर्रम में आज़ादरी ए इमाम ए हुसैन अलैहिस्सलाम से ही शोऊर में इज़ाफा होता हैं।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,इमाम ए जुमआ नजफ अशरफ हुज्जतुल इस्लाम वल मुस्लिमीन सैय्यद सदरुद्दीन क़बांची ने कहां की इंसान को शोऊर और मोहब्बत की ज़रूरत है और वह माहे मोहर्रम में आज़ादरी ए इमाम ए हुसैन अलैहिस्सलाम से ही शोऊर में इज़ाफा होता हैं।

उन्होंने इमाम हुसैन अ.स. के शोक पर जोर दिया और कहा हम सभी संगठनों और इमामबाड़ों के नेताओं और प्रचारकों से अनुरोध करते हैं कि वह इमाम हुसैन अ.स. के जीवन के नैतिक पहलुओं और कर्बला के शहीदों की पीड़ाओं को मिम्बर से बयान करे ताकि लोगों की चेतना जागृत हो और उनका ज्ञान बढ़े।

हुज्जतुल इस्लाम वल मुस्लिमीन सैय्यद सदरुद्दीन क़बांची ने अपने ख़ुत्बे के दौरान कुछ और पॉइंट की तरफ इशारा किया तेल के बदले ईरान से गैस आयात करने की समस्या को हल करने के लिए इराक और ईरान दोनों सरकारों द्वारा किया गया कार्य सराहनीय हैं।

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha