۱۵ تیر ۱۴۰۳ |۲۸ ذیحجهٔ ۱۴۴۵ | Jul 5, 2024
سید حسن نصر اللہ

हौज़ा/लेबनान के हिज़बुल्ला आंदोलन के प्रमुख का कहना है कि फ़िलिस्तीन की जीत सुनिश्चित है।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,ईरान के विदेशमंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने लेबनान की राजधानी बेरूत में हिज़बुल्ला के महासचिव सैयद हसन नसरुल्ला से मुलाक़ात की।  इस मुलाक़ात में क्षेत्र विशेषकर ग़ज़्ज़ा के हालिया परिवर्तनों के बारे में विचार-विमर्श किया गया। 

भेंट में हिज़बुल्ला के महासचिव हसन नसरुल्ला का कहना था कि निश्चित रूप में अंततः फ़िलिस्तीनी प्रतिरोधकर्ता की विजयी होंगे। 

उन्होंने ईरान की इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता आयतुल्लाहिल उज़्मा सैयद अली ख़ामेनई द्वारा ग़ज़्ज़ा की अत्याचार ग्रस्त जनता के समर्थन की सराहना की।  हसन नसरुल्ला ने बताया कि ग़ज़्ज़ा संकट में अवैध ज़ायोनी शासन बहुत बुरे रणनीतिक संकट में फंस चुका है।

उसको युद्ध में अपना कोई एक लक्ष्य भी हासिल नहीं हो पाया है।  उन्होंने प्रतिरोध को क्षेत्र के समीकरणों का एक महत्वपूर्ण तत्व बताया।  उन्होंने कहा कि निश्चित रूप में फ़िलिस्तीन ही विजयी होगा। 

इस मुलाक़ात में ईरान के विदेशमंत्री अब्दुल्लाहियान ने कहा कि फ़िलिस्तीन के प्रतिरोध ने जिस तरह से कड़े प्रतिरोध का समर्थन किया है उसी तरह से उसने कूटनीतिक के क्षेत्र में भी पूरी दूरदर्शिता दिखाई है।

टैग्स

कमेंट

You are replying to: .