हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि ग़ज़्ज़ा पर ज़ायोनी शासन के हमलों के दौरान इस अंतर्राष्ट्रीय संगठन ने अपने 101 सहयोगियों को खो दिया है।
आत्मरक्षा की आड़ में ज़ायोनी शासन को पश्चिम का समर्थन, फ़िलिस्तीनी महिलाओं और बच्चों के निर्दयी नरसंहार को उचित ठहराता है।
फिलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि 7 अक्तूबर 2023 से ग़ज़्ज़ा पट्टी पर ज़ायोनी सरकार के हमलों में 11280 फिलिस्तीनी शहीद हुए जिनमें 4566 बच्चे, 3277 महिलाएं और 678 बुज़ुर्ग शामिल हैं।