۱ آذر ۱۴۰۳ |۱۹ جمادی‌الاول ۱۴۴۶ | Nov 21, 2024
غدیر

हौज़ा / हज़रत रसूल अल्लाह स.ल.व.व.,सरवरे कायनात हज़रत मुहम्मदे मुस्तफ़ा स.ल.व.व.ने ग़दीरे ख़ुम में सवा लाख हाजियों के मजमे में मौला ए कायनात हज़रत अली अ.स. की विलायत व इमामत के एलान से पहले एक निहायत अज़ीमुश्शान फ़सीह व बलीग़, तूलानी व तारीख़ी ख़ुत्बा इरशाद फ़रमाया जिसका गुलासा हम आपके सामने पेश करते हैं

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,हज़रत रसूल अल्लाह स.ल.व.व.,सरवरे कायनात हज़रत मुहम्मदे मुस्तफ़ा स.ल.व.व.ने ग़दीरे ख़ुम में सवा लाख हाजियों के मजमे में मौला ए कायनात हज़रत अली अ.स. की विलायत व इमामत के एलान से पहले एक निहायत अज़ीमुश्शान फ़सीह व बलीग़, तूलानी व तारीख़ी ख़ुत्बा इरशाद फ़रमाया आप (स.ल.व.व.) ने इस ख़ुत्बे में क़यामत तक आने वाले इंसानों को इमामत व विलायत की तरफ़ रहनुमाई व हिदायत फ़रमाई है और अपने बाद उम्मते मुस्लिमा की हिदायत व रहबरी का एक ऐसा मासूम सिलसिला क़ायम किया है जिससे तमस्सुक की सूरत में इंसान गुमराही व ज़लालत के ख़तरनाक और मोहलिक रास्तों से महफ़ूज़ रह कर मंज़िले मक़सूद (जन्नते रिज़वान) तक पहुंच सकता है। यहाँ पर उसी अज़ीम तारीख़ी ख़ुत्बे के बाज़ गोहर बार फ़िक़रों को क़ारेईन की नज़्र किया जा रहा है:

एक अहम एलान के लिए हुक्मे परवरदिगार

रसूले ख़ुदा (स) ने हम्द व सना ए परवरदिगारे आलम के बाद इरशाद फ़रमाया: मैं बंदगी ए परवरदिगार का इक़रार करता हूँ और गवाही देता हूँ कि वह मेरा रब है और उसने जो कुछ मुझ पर नाज़िल किया मैंने उसे पहुँचा दिया है,

कहीं ऐसा न हो कि कोताही की सूरत में वह अज़ाब नाज़िल हो जाये जिसका दफ़अ करने वाला कोई न हो... उस ख़ुदा ए करीम ने मुझे यह हुक्म दिया है कि ऐ रसूल! जो हुक्म तुम्हारी तरफ़ अली (अ) के बारे में नाज़िल किया गया है उसे पहुँचा दो और अगर तुम ने ऐसा नहीं किया तो रिसालत की तबलीग़ ही नहीं की और अल्लाह तुम्हें लोगों के शर से महफ़ूज़ रखेगा।
ऐ लोगों! मैंने हुक्मे ख़ुदा की तामील में कोई कोताही नहीं की। जिब्रईल (अ) तीन मरतबा मेरे पास सलाम व हुक्मे ख़ुदा लेकर नाज़िल हुए कि मैं इसी मक़ाम पर ठहरकर हर सियाह व सफ़ेद को यह इत्तेला दे दूँ कि अली इब्ने अबी तालिब मेरे भाई, वसी, जानशीन और मेरे बाद इमाम हैं। उनकी मंज़िलत मेरे नज़दीक वैसी ही है जैसे मूसा (अ) के लिये हारुन की थी, फ़र्क़ सिर्फ़ यह है कि मेरे बाद कोई नबी न होगा। वह अल्लाह और रसूल के बाद तुम्हारे हाकिम व वली हैं...।

बारह इमामों की इमामत व विलायत का एलान

ऐ लोगों! अली (अ) के बारे में यह भी जान और समझ लो कि ख़ुदा ने उन्हें तुम्हारा साहिबे इख़्तियार और इमाम बनाया है और उसकी इताअत व पैरवी को वाजिब क़रार दिया है...।
नूर की पहली मंज़िल मैं हूँ। मेरे बाद अली (अ) और उनके बाद उनकी नस्ल है और यह सिलसिला उस महदी क़ायम (अ) तक बरक़रार रहेगा। जो अल्लाह का हक़ और हमारा हक़ हासिल करेगा।
उसके बाद इरशाद फ़रमाया: जो इस बात में शक करेगा वह गुज़िश्ता जाहिलियत जैसा काफ़िर हो जायेगा और जिसने मेरी किसी एक बात में भी शक किया उसने गोया तमाम बातों को मशकूक क़रार दिया और उसका अंजाम जहन्नम है।

इमामत के मसले पर ख़ास तवज्जो

अल्लाह ने दीन की तकमील, अली (अ) की इमामत से की है। लिहाज़ा जो अली (अ) और उनके सुल्ब से आने वाली मेरी औलाद की इमामत का इक़रार नहीं करेगा उसके आमाल बर्बाद हो जायेंगे वह जहन्नम में हमेशा हमेशा रहेगा। ऐसे लोगों के अज़ाब में कोई कमी नहीं होगी और न ही उन पर निगाहे रहमत की जायेगी.

याद रखो! अली (अ) का दुश्मन सिर्फ़ शक़ी होगा और अली (अ) का दोस्तदार सिर्फ़ तक़ी व मुत्तक़ी होगा। उस पर ईमान रखने वाला सिर्फ़ मोमिने मुख़लस हो सकता है और उन्हीं के बारे में सूरए वल अस्र नाज़िल हुआ है।

मुनाफ़ेक़ीन की मुख़ालेफ़त और सरकशी से होशियारी
ऐ लोगों! अल्लाह, उसके रसूल (स) और उस नूर पर ईमान ले आओ जो उसके साथ नाज़िल किया गया है। यानी क़ब्ल इसके कि हम तुम्हारे चेहरों को बिगाड़ कर पुश्त की तरफ़ फेर दें या उन पर इस तरह लानत करें जिस तरह हम ने असहाबे सब्त पर लानत की है।
ख़ुदा की क़सम! इस आयत से मुराद नहीं हैं मगर मेरे बाज़ सहाबी कि मैं उन्हे उन के नाम व नसब के साथ पहचानता हूँ लेकिन मुझे हुक्म दिया गया है कि मैं पर्दा पोशी करूँ। पस हर शख़्स अपने दिल में मौजूद अली (अ) की निस्बत दोस्ती या दुश्मनी के मुताबिक़ अमल करे।
अहलेबैत अलैहिमुस्सलाम के दोस्तदार और दुश्मन

ऐ लोगों! हमारा दुश्मन वह है जिसकी ख़ुदा ने मज़म्मत व मलामत और उस पर लानत की है और हमारा दोस्त वह है जिस की ख़ुदा ने मदह की है और उसे दोस्त रखा है।

हज़रत इमाम महदी (अ.स.)

याद रखो कि आख़िरी इमाम हमारा ही क़ायम महदी (अ) है। वही अदयान पर ग़ालिब आने वाला और ज़ालिमों से इंतेक़ाम लेने वाला है। वही क़िलों का फ़तह करने वाला और उनका मुनहदिम करने वाला है। वही मुशरेक़ीन के हर गिरोह का क़ातिल और अवलियाउल्लाह के हर ख़ून का इंतेक़ाम लेने वाला है। वही दीने ख़ुदा का मददगार और विलायत के अमीक़ समन्दर से सैराब करने वाला है। वही हर साहिबे फ़ज़्ल पर उसके फ़ज़्ल और जाहिल पर उसकी जिहालत का निशान लगाने वाला है।
बैअत
अय्योहन नास! (ऐ लोगों) मैंने बयान कर दिया और समझा दिया। अब मेरे बाद अली (अ) तुम्हें समझायेगें। आगाह हो जाओ कि मैं इस ख़ुत्बे के इख़्तेताम पर इस बात की दावत देता हूँ कि मेरे हाथ पर उनकी बैअत का इक़रार करो। उसके बाद उनके हाथ पर बैअत करो। मैंने अल्लाह के हाथ अपना नफ़्स बेचा है और अली (अ) ने मेरी बैअत की है और मैं तुम से अली (अ) की बैअत ले रहा हूँ। जो इस बैअत को तोड़ेगा वह अपना ही नुक़सान करेगा।
अय्योहन नास! (ऐ लोगों) तुम इतने ज़ियादा हो कि एक एक मेरे हाथ पर हाथ मार कर बैअत नहीं कर सकते हो। लिहाज़ा अल्लाह ने मुझे हुक्म दिया है कि तुम्हारी ज़बान से अली (अ) के अमीरुल मोमिनीन होने और उनके बाद के अइम्मा अलैहिमुस्सलाम जो उनके सुल्ब से मेरी ज़ुर्रियत हैं सब की इमामत का इक़रार ले लूँ। लिहाज़ा तुम सब मिलकर कहो:

हम सब आपकी बात के सुनने वाले, इताअत करने वाले, राज़ी होने वाले और अली (अ) और औलादे अली (अ) के बारे में जो परवरदिगार का पैग़ाम पहुँचाया है उसके सामने सरे तसलीम ख़म करने वाले हैं। हम इस बात पर अपने दिल, अपनी रूह, अपनी ज़बान और अपने हाथ से बैअत कर रहे हैं, इसी पर ज़िन्दा रहेगें, इसी पर मरेगें और इसी पर दोबारा उठेगें। न कोई तग़य्युर व तबद्दुल करेगें और न ही किसी शक व रैब में मुब्तला होंगे, न अहद से पलटेंगे न ही मीसाक़ को तोड़ेंगे। अल्लाह की इताअत करेंगे। आपकी इताअत करेंगे और अली अमीरुल मोमिनीन और उनकी औलाद अइम्मा अलैहिमुस्सलाम जो आपकी नस्ल में से हैं उनकी इताअत करेंगे...।
याद रखो! जो अल्लाह, उसके रसूल (अ) और इन अइम्मा अलैहिमुस्सलाम की इताअत करेगा वह बड़ा कामयाबी का मालिक होगा।

टैग्स

कमेंट

You are replying to: .