शनिवार 20 जुलाई 2024 - 13:17
मोमिन को अज़ीयत देने का नतीजा

हौज़ा / हज़रत रसूल अल्लाह स.ल. ने एक रिवायत में मोमिन को अज़ीयत देने के नतीजे की ओर इशारा किया हैं।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार , इस रिवायत को "इरशाद अलकुलूब" पुस्तक से लिया गया हैं इस रिवायत का पाठ इस प्रकार है:

:قال رسول اللہ صلی الله علیه وآله

مَنْ آذَی مُؤْمِناً وَ لَوْ بِشَطْرِ کَلِمَةٍ جَاءَ یَوْمَ الْقِیَامَةِ مَکْتُوباً بَیْنَ عَیْنَیْهِ آیِسٌ مِنْ رَحْمَةِ اللَّهِ

हज़रत रसूल अल्लाह स.ल. ने फरमाया:

जिसने भी किसी मोमिन को एक शब्द के ज़रिए भी अज़ीयत व मुसीबत दी हो,वह कयामत के दिन इस तरह महशूर होगा,कि इसकी दोनों आंखों के दरमियान लिखा होगा कि यह अल्लाह ताला की रहमत से मायूस (महरूम) हैं।

इरशाद अलकुलूब,भाग 1,पेज 76

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha