बुधवार 31 जुलाई 2024 - 14:48
बीमारे कर्बला की शहादत के मौके पर नौहा व मताम और रातभर हुई शब्बेदारी

हौज़ा / शाहगंज जौनपुर के मौजा खनवाई मे मंगलवार की रात मे अज़ाखाना शहने जैहरा में रातभर अन्जुमनो ने पुरर्दद नौहा मातम पेश किए जिसकी मजलिस अली जनाब मौलाना महमूद साहब एमाम ए जुमआ कलेपुर ने पढी मजलिस बाद अन्जुमन अलमदारीया मासूममिया खनवाई अन्जुमन अलमदारीया खनवाई अन्जुमन शमशीरे हैदरी जलालपुर अन्जुमन परवाने शब्बीर राजापुर ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और पूरदर्द नौहे पेश किए।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,शाहगंज जौनपुर,मौजा खनवाई मे मंगलवार की रात मे  अजाखाना शहने जैहरा पर रातभर अन्जुमनो ने पुरर्दद नौहा मातम पेश किए।

जिसकी मजलिस अली जनाब मौलाना महमूद साहब एमामे जुमा कलेपुर ने पढी मजलिस बाद अन्जुमन अलमदारीया मासूममिया खनवाई अन्जुमन अलमदारीया खनवाई अन्जुमन शमशीरे हैदरी जलालपुर अन्जुमन परवाने शब्बीर राजापुर आजमगढ आदि अन्जुमनो ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।

और तकरीर अली जनाब मौलाना आबिद हैदर आब्दी साहब एमामे जुमा गोडिला ने पढी और बताया रसुले खुदा ने फरमाया की हुसैन मुझसे है और मै हुसैन से हू और आगे मजलिस पढते हुए।

कहा की हुसैन अ.स.ने इस्लाम को जिन्दगी दे दी हुसैन ही है जिसने नमाज व कुरआन की वका के लिए शहदाते पेश की जो आज भी पुरे कायनात मे मिशाल है मौलाना ने जैसे ही इमाम सैय्यदे सज्जाद का मसायब पढा बैढे लोगो की आखे नम हो गयी और रोने लगे शब्बेदारी मे आये हुए लोगो का अन्जुमन अलमदारिया मासूमिया खनवाई ने लोगो का आभार व्यक्त किया

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha