मंगलवार 10 सितंबर 2024 - 21:48
आयतुल्लाहिल उज़्मा वहीद खुरासानी की क़यादत में क़ुम अल-मुक़द्देसा में हज़रत इमाम हसन असकरी (अ) की शहादत के मौके पर जुलूस-ए-अज़ा

हौज़ा / हज़रत इमाम हसन असकरी अ.स. की शहादत के मौके पर आयतुल्लाहिल उज़्मा वहीद ख़ुरासानी की कियादत में जुलूस-ए-अज़ा हरम ए मुतहर हज़रत फ़ातिमा मासूमा स.ल. तक जाएगा

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,हज़रत इमाम हसन असकरी अ.स. की शहादत के मौके पर आयतुल्लाहिल उज़्मा वहीद ख़ुरासानी की कियादत में जुलूस-ए-अज़ा  हरम ए मुतहर हज़रत फ़ातिमा मासूमा स.ल. तक जाएगा।

यह जुलूस-ए-अज़ा मजलिस के बाद निकलेगा जो कि बृहस्पतिवार, 8 रबीउल अव्वल को सुबह 10 बजे आयतुल्लाह वहीद ख़ुरासानी के आवास पर आयोजित होगी जिसमें हौज़ा इल्मिया क़ुम के तलबा (छात्र), उलेमा और बड़ी संख्या में मोमनिन शामिल होगें। मजलिस को  हुज्जतुल इस्लाम सैयद रज़ा हाशमी गुलपायगानी खिताब करेंगे।

इसके बाद इमाम हसन असकरी अ.स.की शहादत के मौके पर सुबह 11 बजे जुलूस-ए-अज़ा निकाला जाएगा, जो आयतुल्लाह अलउज़्मा वहीद ख़ुरासानी की कियादत में हरम-ए-हज़रत मासूमा स.ल. की ओर रवाना होगा।

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha