हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,जौनपुर, 10 मार्च 2025 सोमवार, आज शाम 4:30 बजे जामिया अली मुर्तज़ा शिया यतीम खाना, खालिसपुर में मरहूम सैयद अख्तर हुसैन रिज़वी साहब (रायपुर) के ईसाल-ए-सवाब के लिए एक मजलिस का आयोजन किया गया। इस मजलिस में बड़ी संख्या में स्थानीय अकीदतमंदों ने शिरकत की और मरहूम की मग़फिरत के लिए दुआएं कीं।
मजलिस में हुज्जतुल इस्लाम वसी साहब ने मरहूम सैयद अख्तर हुसैन रिज़वी साहब की धार्मिक और सामाजिक सेवाओं पर प्रकाश डाला और बताया कि वे अपने जीवनकाल में मजलिसों और दीनी तालीम के प्रचार प्रसार में सक्रिय रहे।
मौलाना ने तसव्वुर-ए-मौत और आखिरत के अहम मुद्दों पर तकरीर करते हुए सभी को नेक आमाल अपनाने की नसीहत दी।
मजलिस के अंत में मरहूम के लिए फातेहा और विशेष दुआ की गई कि अल्लाह तआला उनकी मगफिरत फरमाए और जवार अहले बैत अ.स. में आला मकाम अता करे। इस मौके पर मौजूद सभी लोगों ने दुआ की अल्लाह ताला मरहूम की मग़फिरत करें उनके दरजात को बुलंद करें परिवार वालों को सब अदा करें।
आपकी टिप्पणी