गुरुवार 3 अप्रैल 2025 - 07:46
कयामत में काबिले उच्च स्तरीय मुकाम

हौज़ा / हज़रत रसूल अल्लाह स.ल. ने एक रिवायत में कयामत में काबिले उच्च स्तरीय मुकाम कि ओर इशारा किया हैं।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार , इस रिवायत को "मुस्तद्रक अलवसाएल" पुस्तक से लिया गया हैं इस रिवायत का पाठ इस प्रकार है:

:قال رسول اللہ صلی اللہ علیہ وآلہ

أَلا اُخْبِرُکُمْ عَنْ اَقْوامٍ لَیْسُوا بِأَنْبِیاء وَ لا شُهدَاء تَغْبِطُـهُمْ النّاسُ یَـوْمَ الْقِـیامَةِ ... یَأْمُرُونَهُمْ بِما یُحِّبُ اللّه ُ وَ یَنْهَوْنَهُمْ عَمّا یَکْرَهُ اللّه ُ

हज़रत रसूल अल्लाह स.ल. ने फरमाया:

मैं तुम्हें ऐसे गिरोह के बारे में बताऊँ जो न तो नबी हैं और न शहीद, मगर कयामत के दिन लोग उनके उस मुकाम पर रश्क (ईर्ष्या) करेंगे जो अल्लाह ने उन्हें अम्र बिल मारूफ (भलाई का हुक्म) और नही अनिल मुनकर (बुराई से रोकने) की वजह से अता फरमाया होगा।

मुस्तद्रक अलवसाएल,भाग, 12,पेज 182

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha