मंगलवार 22 जून 2021 - 15:47
पूरी दुनिया इमामे ज़ामीन (अ.स.)के जश्न में डूबी

हौज़ा/हज़रत इमाम अली रज़ा अलैहिस्सामल का आज शुभ जन्म दिवस है। जन्मदिन के अवसर पर सारी दुनिया में लोग खुशियां मना रहे हैं और एक दूसरे को मुबारकबाद ही पेश कर रहे हैं।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार , हज़रत रसूल अल्लाह (स.ल.व.व) के आठवें उत्तराधिकारी व शियों के आठवें इमाम हज़रत इमाम अली रज़ा अलैहिस्साम का आज शुभ जन्म दिवस है। सारी दुनिया में लोग खुशियां मना रहे हैं और एक दूसरे को मुबारकबादी पेश कर रहे हैं। इस खुशी के अवसर पर सारी रात लोगों ने जागकर आमाल किया और जश्न मनाया,
हज़रत इमाम अली रज़ा अलैहिस्सलाम 11 ज़ीक़ादा सन 148 हिजरी क़मरी को पवित्र नगर मदीना में पैदा हुए, आपने छोटी सी उम्र ही से बड़े बड़े मसायेल को हल किये, आपने बहुत सारे मोज़ेज़ात दिखाएं जिससे सारी दुनिया देखकर दंग रही, अल्हम्दुलिल्लाह सारी दुनिया में आपके मानने वाले और आप की औलादे सारी दुनिया में मौजूद है, इस खुशी के अवसर पर हौज़ी न्यूज़ की तरफ से सब आप लोगों की खिदमत में मुबारक पेश करते हैं,अल्लाह तआला आप सबको तमाम  बीमारियों से महफूज रखें, इमामे ज़माना अ.स. के ज़ोहुर में ताजिल फरमाए.

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha