बुधवार 6 अक्तूबर 2021 - 23:30
काबुल के मरकज़े फिक़ही आइम्मा अ.स. में पैग़ंबरे इस्लाम के चाहने वालों का उमड़ा हुजूम

हौज़ा/ मौलाना खिताब करते हुए फरमाये, हज़रत रसूल अल्लाह स.ल.व.व कि रिसालत पूरी दुनिया के लिए है और आपकी जिंदगी आलमें इंसानियत के लिए हिदायत का रास्ता है।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,हज़रत रसूल अल्लाह स.ल.व.व.कि वफात और हज़रत इमाम हसन अ.स.कि शहादत की मुनासिबत से काबुल के
मरकज़े फिक़ही अइम्मा अ.स. में एक मजलिस का आयोजन किया गया,
इस मजलिस को ज़ाकिर ने हज़रत रसूल अल्लाह स.ल.व.व. की जिंदगी और विभिन्न रूप से उनके अख्लाक का बयान करते हुए कहा कि रिसालत पूरी दुनिया के लिए है और आपकी जिंदगी आलमें इंसानियत के लिए हिदायत का रास्ता है।
यह बयान करते हुए कहना चाहता हूं कि तालिबान की हुकूमत आने के बाद मरकज़े फिक़ही अइम्मा अ.स. में दूसरी मजलिस का आयोजन किया गया है।

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha