۴ آذر ۱۴۰۳ |۲۲ جمادی‌الاول ۱۴۴۶ | Nov 24, 2024
नूरी

हौज़ा/CAA वसूली मामले में माननीय सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले का स्वागत करते हुये मौलाना डॉक्टर कल्बे सिब्तैन नूरी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के प्रति हमारी आस्था और बढी है कि हमारे देश में हर धर्म और जाति के लोगों को इंसाफ और न्याय मिलता हैं।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,CAA / NRC वसूली मामले में माननीय सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले का स्वागत करते हुये मौलाना डॉक्टर कल्बे सिब्तैन नूरी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के प्रति हमारी आस्था और बढी है कि हमारे देश में हर धर्म और जाति के लोगों को इंसाफ और न्याय मिलता हैं।


प्रदेश की योगी सरकार ने CAA / NRC के खिलाफ़ किए गए शांतिपूर्वक प्रदर्शन के बाद बदले की करवाई करते हुए मेरे और दूसरे धर्म गुरुओं के खिलाफ़ दंगे भड़काने के फर्जी मुकद्दमे लिखे और हमारे पोस्टर दंगाई की तरह मुख्य चौराहों पर लगाए गए जिसकी वजह से माननीय उच्च न्यायालय ने प्रदेश सरकार को कड़ी फटकार लगाई थी

अब रिकवरी मामले पर सुप्रीम कोर्ट की कड़ी फटकार से साबित हो गया है की योगी सरकार ने बदले की भावना से काम किए और शांतिपूर्वक विरोध की आवाज़ को दमन और अत्याचार के द्वारा कुचलना चाहा

हमारे खानदान ने समाज को हमेशा प्रेम , भाईचारे , मोहब्बत का पैग़ाम दिया और हमेशा शिक्षा के प्रति कार्य करने व समाज सेवा को मिशन बनाया लेकिन योगी सरकार ने उसी खानदान के उलमा को दंगाई साबित करके पूरे शिया समाज को अपमानित किया

महंगाई , बेरोज़गारी की तरफ़ कोई ध्यान न देकर सिर्फ समाज को धर्म व जाति के नाम पर बाटने का काम किया जिसकी वजह से आज हर धर्म और जाति के लोगों के साथ किसान , मज़दूर , कारोबारी और विद्यार्थी सब इस सरकार से नाराज़ हैं । एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद अदा करते हैं जिसने इंसाफ करते हुए उन सैकड़ों लोगों को राहत दी है जिनको गैर क़ानूनी तौर पर वसूली के नोटिस देकर उनको मानसिक रूप से परेशान किया गया

टैग्स

कमेंट

You are replying to: .