۱۳ تیر ۱۴۰۳ |۲۶ ذیحجهٔ ۱۴۴۵ | Jul 3, 2024
नूरी

हौज़ा/मौलाना डॉक्टर कल्बे सिब्तैन नूरी ने कहा: पाकिस्तानी सरकार अपनी जनता को सेफ्टी देने में नाकाम है,वहा कि हुकूमत और वहां के मौलवी हमारे मुल्क के मुसलमानों की फिक्र करने के बजाये अपने मुल्क के नागरिकों की हिफाज़त पर ध्यान दें!

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,मौलाना डॉक्टर कल्बे सिब्तैन नूरी ने कहा: पाकिस्तानी सरकार अपनी जनता को सेफ्टी देने में नाकाम है,आज पेशेवर की मस्जिद में बम धमाके में बहुत से नमाज़ी शहीद हुए


आए दिन ये धमाके करने वाले पाकिस्तानी फ़ौज और पुलिस की गिरफ्त से दूर । आले सऊद के हुक्म पर मस्जिदों में धमाके करने वाले दहशतगर्द न खुदा से डरते हैं और न ही उनके दिल में रहम व इंसानियत है ।


पाकिस्तानी हुकूमत और वहां के मौलवी हमारे मुल्क के मुसलमानों की फिक्र करने के बजाये अपने मुल्क के नागरिकों की हिफाज़त पर ध्यान दें । मौलाना डॉक्टर कल्बे सादिक मरहूम ने इसी लिए आतंकवादी मुल्क पाकिस्तान को पापिस्तान का नाम दिया था । तालीम और तरक्की के बजाए कट्टरता और आतंकवाद ने इस देश को बिलकुल तबाह और बर्बाद कर दिया ,
डॉक्टर कल्बे सिब्तैन नूरी ,
4 मार्च 2022 , लखनऊ

टैग्स

कमेंट

You are replying to: .