मंगलवार 3 मई 2022 - 18:26
अमरावती मे शिया समुदाय ने पढ़ी नमाज़े ईद  और तक़सीमे इनामात किये

हौज़ा / हुज्जतुल इस्लाम मौलाना मीसम नक़वी ने माहे मुबारक तमाम होने पर नमाज़े ईद की इमामत की और मदरसे की जानिब से दर्से मफहूमे क़ुरआन के बाद इम्तेहान लेकर तक़सीमे इनामात किया।

हौज़ा न्यज़ एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, महाराष्ट्र, शहर अमरावती मे मदरसा इल्मिया इमाम जाफर सादिक़ की तरफ से हुज्जतुल इस्लाम मौलाना मीसम नक़वी ने माहे मुबारक तमाम होने पर नमाज़े ईद की इमामत की और मदरसे की जानिब से दर्से मफहूमे क़ुरआन के बाद इम्तेहान लेकर तक़सीमे इनामात किया
क्योंकि दर्स आनलाइन और आफलाइन दोनो तरह होता था लिहाज़ा दोनो ग्रूप मे इनाम तकसीम किये गऐ|
इस दर्स काफी तादाद ने शिरकत की|
आनलाइन ग्रुप मे मिसेज़ शबीह जहरा अकबर अली प्रथम रही और आफलाइन ग्रुप मे अरमान ज़ैदी फरहान अली अव्वल रहे|
इधर नमाजे़ ईद मे मुल्क और दुनिया अमन कायम होने की दुआ की गई और प्रोग्राम का अन्त मौलाना द्वारा इमाम हुसैन की ज़ियारत पर हुआ|

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha