शुक्रवार 3 जून 2022 - 17:38
मदरसा इल्मिया इमाम जाफर सादिक़ मे इमाम खुमैनी की बरसी

हौज़ा / इमाम खुमेनी रहमतुल्लाह अलैहे की वफात पर मदरसा इल्मिया इमाम जाफर सादिक़ मे इमाम खुमैनी की बरसी का आयोजन हुआ।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, 3 जून: महाराष्ट्र के अमरावती मे जुमा की नमाज़ के बाद मदरसा इल्मिया इमाम जाफर सादिक़ ने इमाम खुमैनी की बरसी की मजलिस की

इमाम खुमेनी रहमतुल्लाह अलैहे की वफात पर मजलिसे अज़ा को इमामे जुमा वल जमाअत हुज्जतुल इस्लाम मौलाना मीसम नक़वी साहब ने खिताब किया

मजलिस मे अहलेबैत के फज़ाएल मसाएब बयान किये गऐ और इमाम खुमैनी की शख्सियत पर रोशनी डाली गई और बताया कि इमाम खुमैनी ने किस तरह एक ज़ालिम हुकुमत को इस्लामी हुकुमत बना दिया

साथ ही इमाम खुमैनी के इस्लामी इंकेलाब के आसार और बरकात को बयान किया गया|

और बताया कि इमाम खुमैनी फरमाते थे कि हमारे पास जो कुछ है वो मुहर्रम और सफर से है|

मौलाना ने मज़ीद बयान करते हुऐ आशूरा के बरकात और आसार भी बयान फरमाऐ|

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha