शनिवार 27 अगस्त 2022 - 08:19
दवा का इस्तेमाल कब करना चाहिए?

हौज़ा / पैगंबर ए अकरम (स.अ.व.व.) ने एक रिवायत मे बीमार पड़ने के पश्चात दवा का इस्तेमाल करने की ओर इशारा किया है।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार. निम्मलिखित रिवायत को 'मकारिम अल-अख़लाक़' नामक किताब से लिया गया है। इस रिवायत का पाठ इस प्रकार हैः 

قال رسول الله صلی الله علیه وآله وسلم:

تَجَنَّبِ الدَّواءَ مَا احتَمَلَ بَدَنُكَ الدَّاءَ، فَإِذا لَم يَحتَمِلِ الدّاءَ فَالدَّواءُ

पैगंबर ए अकरम (स.अ.व.व.) ने फ़रमायाः 

जब तक तुम्हारा शरीर दर्द को सहन कर सकता है तब तक दवा से बचो, और जब तुम्हारा शरीर दर्द को सहन नहीं कर सके तो दवा इस्तेमाल करो।

मकारिम अल-अख़लाक़, खंड 2, पृ. 179, ज. 24444

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha