۳ آبان ۱۴۰۳ |۲۰ ربیع‌الثانی ۱۴۴۶ | Oct 24, 2024
सुल्तानपुर

हौज़ा / सुल्तानपुर,हुसैनी शिया वेलफेयर एसोसिएशन सुलतानपुर के अध्यक्ष हैदर अब्बास खान की अगुवाई में तौहीदुल मुस्लमीन ट्रस्ट लखनऊ की तरफ से कक्षा 4से 11तक के 4 कटेगरी में छात्र छात्राओं का एक चैम्प्स प्रतियोगिता हुसैनिया नौतामीर अमहट में करायी गयी जिसमें 86 छात्र छात्राओं ने भाग लिया और 13 स्टूडेन्ट्रस कामयाब हुए जिनको प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,सुल्तानपुर,हुसैनी शिया वेलफेयर एसोसिएशन सुलतानपुर के अध्यक्ष  हैदर अब्बास खान  की अगुवाई  में  तौहीदुल मुस्लमीन ट्रस्ट  लखनऊ  की तरफ से कक्षा 4से 11तक के 4  कटेगरी में छात्र  छात्राओं का एक चैम्प्स प्रतियोगिता हुसैनिया नौतामीर अमहट में करायी  गयी जिसमें 86 छात्र छात्राओं ने भाग लिया और 13 स्टूडेन्ट्रस कामयाब  हुए जिनको सम्मानित करने के लिए दिनांक 18अक्टूबर को एक सम्मान समारोह  का आयोजन हुसैनिया नौतामीर अमहट में  किया गया।

टी एम टी की चैम्प्स प्रतियोगिता में उत्तीर्ण  छात्र  छात्राओं को अमहट में पुरस्कार और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया/फोटो

जिसकी अध्यक्षता डाक्टर हादी रजा खान  ने किया और मुख्य अतिथि सफदर रजा खान पूर्व विधायक  सुलतानपुर व रजमी  सुलतानपुरी रहे और टी एम टी लखनऊ के अमीर अहमद जैदी सेवानिवृत्त ज्वाइण्ट कमिशनर  सेलटेक्स लखनऊ 'डाक्टर आले नबी वैज्ञानिक  लखनऊ 'कमर हैदर रिजवी लखनऊ 'अली रिजवान रिजवी लखनऊ ने उक्त  कार्यक्रम  में भाग लिया।

टी एम टी की चैम्प्स प्रतियोगिता में उत्तीर्ण  छात्र  छात्राओं को अमहट में पुरस्कार और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया/फोटो

जिन छात्र छात्राओं को पुरस्कार  दिया गया उनमें ताहेरा निकहत  शेख ' रूबा जैनब  ' सैयद हुसैन हैदर आबादी ' सादिका  बुतूल 'फातमा बुतूल 'शारिका बुतूल  काशान  हैदर मारफा  जैनब जजीबा असकरी शेख हैदर अली  हेलाल अब्बास कमर अब्बास जोहेब अब्बास को पुरस्कार  दिया गया ।

टी एम टी की चैम्प्स प्रतियोगिता में उत्तीर्ण  छात्र  छात्राओं को अमहट में पुरस्कार और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया/फोटो

और इस प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने के लिए काशान हैदर कमर अब्बास फातमा बेगम हैदर अब्बास खान को भी सम्मानित  किया गया उक्त कार्यक्रम में मौलाना कलबे  हसनैन मौलाना  आसिफ नकवी जरगाम हैदर मजाहिर हुसैन मोहम्मद  सकलैन कौसर जैदी एम एच खान अलगौरी एडवोकेट सुलतान हैदर आलम सुलतानपुरी मौलाना शेर हैदर नकी अब्बास नजमुल  हसन मजाहिर हुसैन हैदर अब्बास  रिजवी  भी शामिल  हुए

टी एम टी की चैम्प्स प्रतियोगिता में उत्तीर्ण  छात्र  छात्राओं को अमहट में पुरस्कार और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया/फोटो

इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों की प्रतिभा की खोज करना और उन्हें  टैलेन्टेड बनाने के लिए सम्पन्न  करायी  गयी ।जिस की जानकारी हैदर अब्बास खान अध्यक्ष हुसैनी शिया वेलफेयर एसोसिएशन सुलतानपुर ने दी है।

टैग्स

कमेंट

You are replying to: .