۱۳ تیر ۱۴۰۳ |۲۶ ذیحجهٔ ۱۴۴۵ | Jul 3, 2024
दिन की हदीस

हौज़ा/हज़रत रसूल अल्लाह स.ल.व.व. ने एक रिवायत में शादी करने और नस्ल बढ़ाने की अहमियत को बयान फरमाया हैं।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार , इस रिवायत को "आवाली अलआली ,,पुस्तक से लिया गया है। इस रिवायत का पाठ इस प्रकार है:

:قال رسول الله صلی الله علیه وآله و سلم

تَناكَحُوا تَكثُرُوا فإنّي اُباهِي بِكُمُ الاُمَمَ يَومَ القِيامَةِ حَتَّى بِالسِّقْطِ

हज़रत रसूल अल्लाह स.ल.व.व. ने फरमाया:

निकाह करो और नस्ल बढ़ाओ क्योंकि मैं कयामत के दिन तुम्हारे वजूद हत्ता तुम्हारे गर्भस्थ बच्चों के ज़रिए भी तमाम उम्मातों पर फ़क्र करूंगा,

आवाली अलआली,29/286/3

टैग्स

कमेंट

You are replying to: .