हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,जौनपुर,अय्यामे अज़ा की आखिरी तारीख को शहर में जुलूस निकाला गया अंजुमनों ने नौहाख्वानी और सीनाजनी कर इमाम हुसैन को याद किया इससे पहले सानिवार को रातभर लोगों ने अपने घरों में नौहा मातम किया कई इलाकों के इमाम चौक पर ताजिया भी रखा गया,
शहर के ख्वाजा दोस्त और इमामबाड़े से अलम, तुर्बत का जुलूस निकाला गया जुलूस की मजलिस को बिहार के मौलाना सैय्यद अबूजर अली ने खिताब किया कहा कि इमाम हुसैन ने जुल्म के आगे झुके नहीं बल्कि उससे लड़कर अपनी शहादत पेश कर दी।
जुलूस अब्बास मंज़िल से निकल कर हाजी इनाम अली मरहूम के दरवाज़े पहुंचा इसके बाद वहा एक तकरीर हुई जिसको डा कमर अब्बास ने खिताब किया तकरीर के फौरन बाद बीबी सकीना का ताबूत निकाला गया,
जुलूस में तकरीर डा. कमर अब्बास ने खिताब किया जुलूस अपने कदीमी रास्तों से होता हुआ सिपाह में जाकर खत्म हुआ।