हौज़ा न्यूज़ एजेंसी
सवालः क्या पिता से मिलने वाली विरासत पर ख़ुम्स वाजिब है?
जवाब: अगर बेटे को मालूम हो कि बाप ने उसका ख़ुम्स नहीं निकाला है और इसी तरह उस माल पर ख़ुम्स वाजिब न हो मगर उसे मालूम हो कि पिता पर ख़ुम्स बाकी है तो उसके माल से ख़ुम्स देगा। इन सूरतो के अलावा अगर बाप ख़ुम्स पर विश्वास नही करता था या ख़ुम्स नही दिया करता था तो वारिस पर ख़ुम्स देना वाजिब नही है।