शनिवार 25 मई 2024 - 16:02
आयतुल्लाह इब्राहीम रईसी और उनके सहयोगियों की शहदत पर मजलिस मे सुप्रीम लीडर की शिरकत

हौज़ा / ख़िदमत गुज़ार शहीदों की याद में मजलिस का आयोजन किया गया जिसमें हज़रत आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनेई सिविल और फ़ौजी अधिकारी, देशी व विदेशी मेहमान और मुख़्तलिफ़ अवामी लोग शरीक हुए।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,ख़िदमत गुज़ार शहीदों की याद में मजलिस का आयोजन किया गया जिसमें हज़रत आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनेई सिविल और फ़ौजी अधिकारी, देशी व विदेशी मेहमान और मुख़्तलिफ़ अवामी लोग शरीक हुए।

ख़िदमत गुज़ार शहीदों मरहूम राष्ट्रपति हुज्जतुल इस्लाम वल मुस्लिमीन सैयद इब्राहीम रईसी, मरहूम विदेश मंत्री जनाब डॉक्टर हुसैन अमीर अबुल्लाहियान, तबरीज़ के इमामे जुमा हुज्जतुल इस्लाम वल मुस्लेमीन मरहूम आले हाशिम, पूर्वी आज़रबाइजान प्रांत के गवर्नर मरहूम डॉक्टर मालिक रहमती की याद में मजलिस हुई।

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha