मंगलवार 16 जुलाई 2024 - 12:46
आशूरा के दिन ग़म,व गिरया करने का सवाब

हौज़ा / हज़रत इमाम रज़ा अ.स.ने एक रिवायत में आशूरा के दिन ग़म,व गिरया करने के सवाब की ओर इशारा किया हैं।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार , इस रिवायत को "बिहारूल अनवार" पुस्तक से लिया गया है इस कथन का पाठ इस प्रकार है:

:قال الامام الرضا علیہ السلام

مَن کانَ عاشورا یَوم مُصیبَته و بُکائه جَعَلَ اللهُ عَزَّوَجَلَّ یَومَ القیامَة، یَومَ فَرَحه وَ سُروره

हज़रत इमाम रज़ा अ.स.ने फरमाया:

जिसके लिए आशूरा का दिन ग़म और मुसीबत का दिन हो अल्लाह तआला कयामत के दिन को उसके लिए खुशी का दिन करार देगा।

बिहारूल अनवार,भाग 44,पेज 284

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha