शनिवार 27 जुलाई 2024 - 13:34
19 मोहर्रम का निकला जुलूसे अमारी व अलम का जुलूस

हौज़ा / जौनपुर, कल्लू मरहूम के इमामबाड़ा सें 19 मोहर्रम का कदीम जुलूसे अमारी, अलम, ताबूत व जुल्जनाह का जुलूस अंजुमन जाफरी मख्दूमशाह अढ़न के नेतृत्व में निकाला गया देर रात्रि तक अंजुमन ने नौहा मातम कर कर्बला के शहीदों को नज़राने अकीदत पेश किया।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,जौनपुर। गुरूवार की रात नगर के इमामबाड़ा कल्लू मरहूम में 19 मोहर्रम का का कदीम जुलूसे अमारी, अलम, ताबूत व जुल्जनाह का जुलूस अंजुमन जाफरी मख्दूमशाह अढ़न के नेतृत्व में निकाला गया देर रात्रि तक अंजुमन ने नौहा मातम कर कर्बला के शहीदों को नजराने अकीदत पेश किया।

इससे पूर्व रात्रि 9 बजे मजलिस का आगाज सोजखानी से गौहर अली जैदी व उनके हमनवा ने किया। पेशखानी एहतेशाम, राहिब, मेंहदी शिराजी ने किया जिसके बाद मौलाना रहमत हुसैन नकवी लखनऊ ने मजलिस को खिताब करते हुए कहा कि कर्बला के शहीदों का आज हम लोग दसवां मना रहे हैं।

10वीं मोहर्रम को हजरत इमाम हुसैन व उनके 71 साथियों की शहादत के बाद उनकी बहन जनाबे जैनब व अन्य महिलाओं, बच्चों व इमाम ज़ैनुल आब्दीन को यज़ीदी हुकूमत ने कैदी बनाकर ऊंटो पर बैठाकर कर्बला से कूफा तक घुमाया था।

यही नहीं जालिमों ने हर एक जुल्म इमाम हुसैन के परिवार वालों पर ढाया था जिनकी याद में आज हम लोग इकट्ठा होकर उनका गम मना रहे हैं। मजलिस के बाद शबीहे अलम, जुल्जनाह व ताबूत बरामद हुआ।

अमारियों का परिचय कराने के लिए डा.कमर अब्बास ने तकरीर पेश की इस दौरान हजारों की संख्या में अजादार अंजुमन जाफरी के नेतृत्व में नौहा व मातम करके अपना नजराने अकीदत पेश किया।

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha