हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,एक रिपोर्ट के अनुसार ,अय्यामे फातिमिया की मुनासिबत से लखनऊ में विभिन्न इमामबाड़ों और हुसैनीया में मजलिस ए अज़ा का आयोजन किया गया हैं
हज़रत मोहम्मद साहब की बेटी हज़रत फातेमा जहरा स.ल.की शहादत की याद में शहर में मजलिस-ओ-मातम का सिलसिला शुरू हो गया है रविवार से इमामबाड़ा उम्मुल बनीन मंसूर नगर में पांच दिवसीय मजलिसों का आगाज अंजुमन उम्मुल बनीन की ओर से हुआ मजलिस को मौलाना हैदर अब्बास रिजवी ने खिताब किया।
हौजा ए इल्मिया जामेअतुत्तबलीग मुसाहबगंज में भी रविवार से पांच मजलिसों का आगाज हो गया। यहां मजलिस को मौलाना इंतेजाम हैदर ने खिताब किया। कर्बला मुंशी फजले हुसैन हैदरगंज में मौलाना मिर्जा मोहम्मद अस्करी ने मजलिस को खिताब किया।
इमामबाड़ा जन्नतमाब तकी साहब अकबरी गेट में तीन दिसंबर से तीन दिवसीय मजलिसों का आगाज होगा। मजलिसों को मौलाना शफीक आब्दी, मौलाना अफजाल हुसैन और मौलाना शबीहुल हसन खिताब करेंगे।
छोटा इमामबाड़ा हुसैनाबाद में 3 से 5 दिसंबर तक तीन मजलिसों का आयोजन जमाअते जाफरी की ओर से होगा। 3 व 4 को मौलाना जैगम गरवी, 5 को मौलाना मोहम्मद मियां आब्दी और मौलाना मोहसिन मजलिस को खिताब करेंगे।
4 दिसम्बर की मजलिस के बाद महिलाएं ताबूत उठाएंगी और 5 दिसम्बर को मजलिस के बाद कैंडल की रोशनी में ताबूत की जियारत कराई जाएगी।