हौज़ा न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, हौज़ा ए इल्मिया क़ुम अल मुक़द्देसा के छात्रो और विद्वानो के सांसद प्रतिनिधियो (मजमअ नुमायंदेगान तुल्लाब व फ़ुज़्ला हौज़ा ए इल्मिया क़ुम) की ओर से वली फ़क़ीह और शिया मरजेईयत के समर्थन मे एक घोषणा पत्र जारी किया है। जिसाक हिंदी अनुवाद इस प्रकार हैः
बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्राहीम
یَا أَیُّهَا الَّذِینَ آمَنُوا إِذَا لَقِیتُمْ فِئَةً فَاثْبُتُوا وَاذْکُرُوا اللَّهَ کَثِیرًا لَعَلَّکُمْ تُفْلِحُونَ या अय्योहल लज़ीना आमनू इज़ा लक़ीतुम फ़ेअतन फ़स्बोतू वज़कोरुल्लाहा कसीरन लअल्लकुम तुफलेहून (सूर ए अंफ़ाल, आयत न 45)
हे ईमान वालो जब तुम किसी समूह (दुशमन) से युद्ध करो, तो दृढ़ कदम रहो और अल्लाह की कसरत से याद करो, ताकि तुम सफ़ल हो जाओ।
इस समय जबकि दुशमन, इस्लामी गणराज्य ईरान की सशस्त्र बल के हाथो कुरूक्षेत्र मे असफल व नामुराद हो चुका है, वह अपनी कायरता और दरिंदगी का मुज़ाहेरा करते हुए आवास स्थान, निर्दोष नागिरक और उन केंद्रो पर हमले कर रहा है जिन्हे अंतर्राष्ट्रीय क़ानून के अनुसार सुरक्षा हासिल है, जैसे कि ईरान रेडियो प्रसारण केंद्र आदि।
अफ़सोस कि ज़ायोनी तमाम अखलाक़ी और कानूनी सीमा पार कर चुका है और अमेरिका के प्रतिनिधि के रूप मे क्षेत्र को युद्ध की आग मे झोक रहा है, जबकि अमेरिका और पश्चिमी शक्तिया इस अतिक्रमण पर खामोशी के बजाए समर्थन और उत्साही शब्द कह रहे है।
इन सबसे बढ़कर अफसोसनाक बात यह है कि वैश्विक ज़ायोनिस्ट और ट्रम्प जैसे जुवारी और फ़ितना फ़ैलाने वाले अनासिर इस्लामी जगत के नेता दीन के वैश्विक ध्वजधारक, और वली अम्र मुस्लेमीन हज़रत आयतुल्लाहिल उज़्मा इमाम ख़ामेनेई (दामा जिल्लोह आली) के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहा है।
यह अपमान जनक लहजा और मुर्खतापूर्ण बयानात अमेरिका और उसके कुत्ते इज़रायल की निशान दही कर रहा है। इंशाल्लाह आने वाले घंटो मे इन धमकीयो का उत्तर भरपूर और प्रभावित ऑपरेशन के माध्यम से दिया जाएगा।
दुशमनो को याद रखना चाहिए कि अगर मराज ए इकराम ने जिहाद का आदेश पारित करें तो मुसलमानो पर तुम्हारे खिलाफ क़याम वाजिब हो जाएगा, और तुम्हारे वैश्विक मफ़ादात तबाह कर दिए जाएंगे।
हम इस्लामी शिक्षाओ और नबी करीम (स) के चरित्र के प्रकाश मे इस्लामी देशो के हाकिमो, धार्मिक केंद्रो, वैश्विक विद्वानो, प्रभावित अँतर्राष्ट्रीय संगठनो, मानव अधिकार के ध्वजधारको और सभी आज़ाद ज़मीर इंसानो से मांग करते है कि वह दुशमन के मुकाबले मे एकता और एकजुटता का मुज़ाहेरा करें, और इस्लामी उम्मत की पंक्तियो को मज़बूत बनाऐें।
दुनिया यह जान लेः हमारी जान व माल, हमारे बच्चे सब इमाम ज़ामाना हज़रत महदी आले मुहम्मद (अ) के प्रतिनिधि पर क़ुरबान है।
मजमा नुमायंदेगान तुल्लाब व फ़ुज़्ला हौज़ा ए इल्मिया क़ुम
व इन्ना अलैकुम लहाफ़ेज़ीन
आपकी टिप्पणी