हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,हज़रत आयतुल्लाहिल उज़्मा सैय्यद अली ख़ामनेई से पूछे गए सवाल का जवाब दिया हैं।जो शरई मसाईल में दिलचस्पी रखते हैं,उनके लिए यह बयान किया जा रहा हैं।
सवाल: क्या जुआ बाज़ी का हुक्म रखने वाले गेम (जैसे ताश के पत्ते )कंप्यूटर और इसी तरह इंटरनेट पर खेलना भी हराम हैं?
उत्तर: वह खेल जो 2 लोगों के दरमियान जुआ बाज़ी की वजह से हराम है अगर कंप्यूटर के माध्यम से या अकेला खेला जाए और किसी किस्म की पैसों या किसी भी किस्म की मालियत पर हार जीत ना हो तो जायज़ हैं।