۲ آذر ۱۴۰۳ |۲۰ جمادی‌الاول ۱۴۴۶ | Nov 22, 2024
महमूद

हौज़ा/ मौलाना महमूद मदनी एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में हमारा अधिकार उतना ही है जितना दूसरों का अधिकार है और रही इस्लाम की बात इस्लाम सबसे पुराना धर्म है और सब का सम्मान करने का हुक्म देता हैं।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,मौलाना महमूद मदनी ने कहां, भारत मेरा भी देश है यह जितना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दुसरे लोंगों का है, उतना ही महमूद मदनी का भी है उन्होंने आगे कहा, न तो महमूद उनसे एक इंच आगे है और न ही वह हमसे एक इंच आगे हैं।

प्रमुख मुस्लिम संगठन जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने इस्लाम को सबसे पुराना धर्म बताया इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि भारत उनका भी उतना ही, जितना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हैं।
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मदनी ने जमीयत के महाधिवेशन में कहा, इस्लाम देश का सबसे पुराना धर्म है. यह भूमि मुसलामनों की पहली मातृभूमि है यह कहना सरासर गलत है कि इस्लाम ऐसा धर्म है जो बाहर से आया हैं।
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने धर्मांतरण के बारे कहा, वह जबरन धर्मांतरण के खिलाफ हैं उन्होंने कहा, आज देश में जो लोग स्वेच्छा से अपना धर्म परिवर्तन कर रहे हैं, उन्हें भी जेल में डाल दिया जा रहा है. उन्होंने हम जबरन धर्मांतरण करने के खिलाफ हैं. धर्म की स्वतंत्रता एक मौलिक अधिकार है. हम बल, धोखाधड़ी और लालच द्वारा धर्मांतरण के भी खिलाफ हैं।
प्रमुख मुस्लिम संगठन जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने ‘इस्लामोफोबिया’ में कथित वृद्धि पर चिंता जाहिर करते हुए मांग की कि अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा भड़काने वालों को विशेष रूप से दंडित करने के लिए एक अलग कानून बनाया जाए
देश में इस्लामोफोबिया और मुसलमानों के विरुद्ध नफरत और उकसावे की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। सबसे दुखद बात यह है कि यह सब सरकार की आंखों के सामने हो रहा है लेकिन वह खामोश हैं।

टैग्स

कमेंट

You are replying to: .