सोमवार 20 फ़रवरी 2023 - 11:05
हमारे इस्लामी समाज के खिलाफ सांस्कृतिक युद्ध में दौरे हाजिर की महिलाओं की क्या जिम्मेदारी है?

हौज़ा / ईरान की इस्लामी क्रांति के सर्वच्च नेता आयतुल्लाहिल उज्मा सय्यद अली ख़ामेनई ने इस्लामी समाज के खिलाफ सांस्कृतिक युद्ध मे महिलाओ की जिम्मेदारी से संबंधित पूछे गए सवाल का जवाब दिया है।

हौजा न्यूज एजेंसी के अनुसार, ईरान की इस्लामी क्रांति के सर्वच्च नेता आयतुल्लाहिल उज्मा सय्यद अली ख़ामेनई ने इस्लामी समाज के खिलाफ सांस्कृतिक युद्ध मे महिलाओ की जिम्मेदारी से संबंधित पूछे गए सवाल का जवाब दिया है। जो लोग शरई अहकाम मे दिल चस्पी रखते है हम उनके लिए पुछे गए सवाल और उसके जवाब का पाठ बयान कर रहे है।

सवालः  हमारे इस्लामी समाज के खिलाफ सांस्कृतिक युद्ध में  दौरे हाजिर की महिलाओं की क्या जिम्मेदारी है?

जवाबः पर्दे की पाबंदी और ऐसे कपड़ों से परहेज करना जो दुश्मन की संस्कृति का पालन करना कहलाए, महत्वपूर्ण दायित्वों में से एक है।

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha