मंगलवार 25 जुलाई 2023 - 13:26
हज़रत इमाम ई ज़माना अ.स.का ख़ून के आंसू रोना

हौज़ा/हज़रत इमाम ए ज़माना अलैहिस्सलाम ने एक रिवायत में हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के लिए खून के आंसू रोते हैं।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार , इस रिवायत को "बिहारूल अनवार" पुस्तक से लिया गया है। इस कथन का पाठ इस प्रकार है:
 

قال الامام المہدی عجل اللہ تعالی فرجہ :الشریف

لَئِنْ أَخَّرَتْنیِ آلدُّهورُ وَ عاقَنی عَنْ نَضرِكَ ‌المَقدور... فَلَأَنْدُبَنَّكَ صَباحاً وَ مَساءً ولَأَبْكِیَنَّ عَلَیكَ بَدَلَ الدُّموُعِ دَماً.

हज़रत इमाम ए ज़माना अलैहिस्सलाम ने फरमाया:

ए मेरे जद्देबुजुर्गवार,या अबा अब्द अल्लाहिल हुसैन अगर ज़माने ने मुझे आप के हुजूर में रहने से ताखिर में डाल दिया है और तकदीर ए इलाही ने मुझे आपकी मदद से रोक दिया हैं तो मैं खुदा की कसम खा कर कहता हूं कि मैं सुबह शाम आपके लिए गिरिया व ज़ारी करूंगा और अगर मेरे आंसू सूख जाए तो मैं आपके लिए ख़ून का रोना रोऊंगा, खून के आंसू बहाऊगा

बिहारूल अनवार,भाग 98,पेंज 269

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha