शनिवार 10 दिसंबर 2022 - 21:42
सहीफ़ा-ए सज्जादिया रूह और फ़िक्र को मज़बूत बनाती हैं

हौज़ा / सहीफ़ा ए सज्जादिया की सभी दुआएं ऐसी हैं हमें मौत की याद दिलाती हैं, हमें ग़लतियों से रोकती हैं।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,सुप्रीम लीडर आयतुल्लाहिल उज़मा सैय्यद अली ख़ामेनई ने कहां, मैं आप अज़ीज़ों को नसीहत करता हूं कि सहीफ़ा ए सज्जादिया से लगाव पैदा कीजिए सहीफ़ा ए सज्जादिया की पांचवीं दुआ बार बार पढ़िए।

सहीफ़ा ए सज्जादिया की सभी दुआएं ऐसी  हैं हमें मौत की याद दिलाती हैं, हमें ग़लतियों से रोकती हैं, अल्लाह की नज़ाम, पैग़म्बरे इस्लाम, उनके साथियों और अल्लाह के फ़रिश्तों की रूहानी अज़मत को हमारे सामने पेश करती हैं।
यह सब चीज़ें हमे हर मैदान में मुस्तहकम बनाती हैं , अंदर से मज़बूती हमारे लिए बहुत बुनियादी चीज़ होती हैं।
अगर हमारा भीतरी ढांचा चाहे निजी सतह पर हमारे भीतर हमारी रूह और फ़िक्र के भीतर, चाहे हमारे पूरे समाज के भीतर मज़बूती है मज़बूत ढांचा है तो कोई चीज़ उसके मुक़ाबले में नहीं टिक सकती।

इमाम ख़ामेनेई,

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha