रविवार 24 सितंबर 2023 - 13:30
हज़रत इमाम हसन असकरी का हौसला देने वाला ख़त

हौज़ा/इमाम अस्करी अलैहिस्सलाम एक ख़त में उनसे फ़रमाते हैं हमारी नीयत और हमारा इरादा मज़बूत है हमारा दिल तुम्हारी अच्छी नीयत और अच्छी सोच की ओर से मुतमइन है।देखिए यह बात शियों को कितनी ताक़त देने वाली हैं।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,सुप्रीम लीडर आयतुल्लाहिल उज़मा सैय्यद अली खामेनेई ने फरमाया,कुछ शिया सोचते थे कि इमाम हसन असकरी अलैहिस्सलाम अपने बाप दादा के मिशन से पीछे हट जाएंगे। इमाम अस्करी अलैहिस्सलाम एक ख़त में उनसे फ़रमाते हैं।

हमारी नीयत और हमारा इरादा मज़बूत है हमारा दिल तुम्हारी अच्छी नीयत और अच्छी सोच की ओर से मुतमइन है।देखिए यह बात शियों को कितनी ताक़त देने वाली हैं।

यह इमाम और उनकी पैरवी करने वालों के बीच नेटवर्क का वही मज़बूत संपर्क है इमाम ख़ामेनेई किताबः हमरज़्माने हुसैन, दसवां चैप्टर, पेज-346

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha