सोमवार 5 जनवरी 2026 - 06:33
मुश्किलों में इबादत

हौज़ा/ हज़रत इमाम सज्जाद (अ) ने एक रिवायत में हज़रत ज़ैनब (स) की रूहानी महानता और इबादत के ऊँचे लेवल की ओर इशारा किया है।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, निम्नलिखित रिवायत “वफ़यात उल आइम्मा” किताब से ली गई है। इस रिवायत का पाठ इस तरह है:

قال الإمام السجاد علیه السلام:

عَمَّتِي زَيْنَبُ ما تَرَكَتْ تَهَجُّدَها طُولَ دَهْرِها حَتّى لَيْلَةَ الحادِيَ عَشَرَ مِنَ المُحَرَّمِ.

हज़रत इमाम ज़ैनुल अबेदीन (अ) ने फ़रमाया:

मेरी बुआ ज़ैनब (स) ने अपनी पूरी ज़िंदगी में कभी नमाज़े शब नहीं छोड़ी, यहाँ तक कि मुहर्रम की ग्यारहवीं रात को भी (उनकी तहज्जुद की नमाज़ नहीं छोड़ी गई)।

वफ़यात उल आइम्मा, पेज 441

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha