शनिवार 16 अक्तूबर 2021 - 20:05
कौन लोग जहन्नम का ईंधन बनेंगे, उस्ताद अंसारियान

हौज़ा/हुज्जतुल इस्लाम वल मुस्लिमीन उस्ताद अंसारियान ने कहां: मनुष्य को पृथ्वी पर अल्लाह ने खलीफा बनाकर भेजा हैं। लेकिन कुछ इंसान दुनिया में पेट में आग और नफसानी ख्वाहिशात की वजह से जहन्नुम का ईंधन बन जाते हैं

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार , उस्ताद हुसैन अंसारीयान दरगाह हज़रत मासूमा कुम अ.स.
ने एक खिताब को संबोधित करते हुए कहा कि इंसान अल्लाह तआला कि सिफात का दर्पण है और अल्लाह तआला ने हज़रत आदम अलैहिस्सलाम और अल्लाह तआला ने हज़रत आदम अ.स. कि पैदाइस कि शूरूआत हि में इन्हें तकात अता की ताकि वह
  स्पष्ट और पारदर्शी दर्पण की तरह अपनी क्षमता के अनुसार अपने अस्तित्व में ईश्वर के गुणों को प्रतिबिंबित करना चाहिए।
उन्होंने जन्नत में इंसाने मोमिन के मकाम के बारे में भी बात की और कहां, अल्लाह तआला सूरह निसा में जन्नत में इंसाने मोमिन के मकाम की तरफ इशारा किया है और फरमाया है, जन्नत में चार किस्म के लोग तुम्हारे पड़ोसी होंगे,एक वह अंबिया, शोहदा सिद्दीकीन, सालेहीन,हैं।
«النَّبِیِّینَ وَالصِّدِّیقِینَ وَالشُّهَدَاءِ وَالصَّالِحِینَ»۔
उस्ताद अंसारियान ने कहां: जिनके दिल में तौहीद और अल्लाह तआला और अहले बैत अलैहिस्सलाम से इश्क होगा वह हरगिज़ जहन्नम में नहीं जाएंगे क्योंकि इमाम जाफर सादिक अलैहिस्सलाम ने एक रिवायत में फरमाया है।

मुझे अपनी इज्ज़त और ज़़लालत की कसम जो कोई दुनिया में मुझसे मिला रहेगा और मुझे कबूल करेगा वह इससे हरगिज़ जहन्नुम में नहीं जाने दूंगा,

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha