۱۳ تیر ۱۴۰۳ |۲۶ ذیحجهٔ ۱۴۴۵ | Jul 3, 2024
रोने का सवाब

हौज़ा / हज़रत इमाम ज़ैनुल आबेदीन (अ.स.) ने एक रिवायत में हज़रत अबा अब्दिल्लाहिल हुसैन (अ.स.) पर आँसू बहाने का सवाब बयान किया है।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार, निम्नलिखित हदीस को "सवाब -उल आमाल" पुस्तक से लिया गया है। इस रिवायत का पाठ इस प्रकार है:

قال الامام السجاد علیہ السلام:

أَیَمَا مُؤمِنٍ دَمِعَت عَیناهُ لِقَتلِ الحُسَینِ علیه السلام حَتّی تَسیلَ عَلی خَدِّهِ، بَوَّأهُ اللّهُ بِها فِی الجَنَّةِ غُرَفا یَسکنُها أحقَابا

हज़रत इमाम ज़ैनुल आबेदीन (अ.स.) ने फ़रमाया:

इमाम हुसैन की शहादत पर जब भी मोमिन की आंखें इस तरह रोती हैं कि उसके आंसू उसके गालों पर बह जाएं, तो अल्लाह सर्वशक्तिमान उसे स्वर्ग के कमरों में जगह देगा और वह इसमें लंबी अवधि के लिए रहेगा।

सवाब -उल आमाल, पेज 108

टैग्स

कमेंट

You are replying to: .