शुक्रवार 9 जनवरी 2026 - 23:57
हौज़ा ए इल्मिया की प्रबंधक समीति की सार्वजनिक सम्पत्ति तबाह करने वालो से सख्ती के साथ निपटने की मांग

हौज़ा / हौज़ा ए इल्मिया की प्रबंधक समीति ने अपने एक बयान मे हालिया दिनो मे दंगा और फ़साद फैलाने और सार्वजनिक सम्पत्ति को तबाह करने वालो के साथ सख्त कार्रवाई की मांग की।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, हौज़ा ए इल्मिया की प्रबंधक समीति की ओर से देश मे दंगा और फ़साद की निंदा और इस्लामी प्रणाली तथा सुप्रीम लीडर का भरपूर समर्थन मे जारी एक बयान का पाठ इस प्रकार हैः

बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्राहीम

ईरान की प्रिय और बहादुर जनता, आज ईरान की गरीमा और ऐकता तथा स्वतंत्रता के दुशमनो ने अपने नए षडयंत्रो से ईरानी जनता को एक बार फिर आज़माने का फ़ैसला किया है।

वही दुशमन जिन्होने कई दशको से अधिक समय से इस सरज़मीन के धन और दौलत लूटने का प्रयास किया है और इस्लामी क्रांति के बाद से क्योकि उनके हाथ इस देश के वसाइल के काट दिए गए अतः अपने लिए ईरान पर दोबारा वर्चस्व पाने के सपने देख रहे है।

बीते दिनो ईरान मे कुछ लोगो की ओर से करंसी के उतार चढ़ाव और महगाई के खिलाफ़ प्रदर्शन हुए ताकि अपनी मांगे अधिकारियो तक पहुंचाए लेकिन इसी बीच दुशमन की ओर से कुछ शैतान सिफत तत्वो ने इन प्रदर्शनो से लाभ उठाने की निंदनीय प्रयास किए और जनता के अपने जायज़ अधिकारो के खिलाफ़ प्रदर्शन को दंगो और फ़साद से बदल दिया।

ज़ायोनी दुशमन जो ईरानी जनता के खिलाफ़ 12 दिवसीय जंग मे अपने निंदनीय उद्देशय हासिल करने मे नाकाम रहा और इस्लामी गणतंत्र ईरान की सश्स्त्र सेना के ओर से मुंह की खाई, अब सार्वजनिक प्रदर्शनो मे हस्तक्षेप करने और उन प्रदर्शनो मे आतंकवादी तत्वो को घसीटकर जनता की जायज़ मांगो को गलत रंग देने का प्रयास कर रहा है।  

हौज़ा ए इल्मिया की प्रबंधक समीति इस्लामी गणतंत्र ईरान की एतिहासिक जनता की चेतना की सराहना करते हुए उनका धन्यवाद करती है और किसी भी प्रकार के दंगे और फ़साद की कड़ी निंदा करते हुए जनता की मांगो और जनता के सार्वजनिक मुद्दो के समाधान पर जोर देती है।

इसी तरह हम अधिकारीयो से भी मांग करते है कि वह जनता मे उपस्थित रहे, उनके मआशी और इक़तेसादी मुद्दो को सुने और सही जानकारी प्राप्त करें और अर्थशास्त्र के माहेरीन की राय का स्वागत करते हुए देश की आर्थिक मुशकिलात का समाधान खोजे, जनता का ख्याल रखे और बेलगाम महगाई को रोको।

सार्वजनिक समपत्ति को तबाह करने वालो को भी गंभीरता से लेना चाहिए और उनसे सख्ती के साथ निपटना चाहिए।

इसी तरह ईरान की जनता से भी आशा की जाती है कि वह हमेशा की तरह इस मूर्ख दुशमन के षडयंत्रो को समझे, इसका सामना करे और उनके निंदनीय उद्देश्यो को मिट्टी मे मिला दें।

9 जनवरी 2026 

हौज़ा ए इल्मिया की प्रबंधक समीति

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha