हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार, शिया मरजेईयत केवल राजनीतिक पद नही है बल्कि मुस्लिम उम्मत की अंतरआत्मा की जागरूकता की निशानी है समय के फ़िरऔन डोनाल्ड ट्रम्प जान ले कि वली ए अम्रे मुस्लेमीन आयतुल्लाहिल उज़्मा सय्यद अली ख़ामेनेई दुनिया भर के करोड़ो शियान ए हैदर कर्रार के मरजा ए तक़लीद और अक़ीदत व इताअत का केंद्र है।
एम डब्लयू एम की महिला विभाग की सीनीयर नेता सुश्री साएरा इब्राहीम ने कहा कि बीते रात डोन्ल्ड ट्रम्प की ओर से हर्ज़ा सराई की गई उसके कारण पूरी दुनिया और विशेष कर इस्लामी उम्मत के अंदर कड़ी प्रतिक्रिया पाई जा रही है।
उन्होने कहा कि सुप्रीम लीडर पर प्राणो की आहूति देने वाले केवल ईरान मे ही नही बल्कि अमेरिका सहित दुनिया भर के प्रत्येक कोने मे मौजूद है। उन्होने कहा कि अमेरिका और उसके सहयोगी के असासे उनके अपने देश मे सुरक्षित नही रहेंगें। उन्होने आगे कहा कि हम अमेरिका और उसके सहयोगीयो को सूचित करते है कि मराज ए का अपमान क्षेत्र मे ऐसी आग लगाएगा जिसको बुझाना भी संभव नही होगा।
आपकी टिप्पणी