हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,हज़रत आयतुल्लाहिल उज़्मा सय्यद अली सिस्तानी ने पूछे गए सवाल का जवाब दिया हैं जो शरई मसाईल में दिलचस्पी रखते हैं,उनके लिए पूछे गए सवाल और उसके जवाब का पाठ बयान किया जा रहा हैं।
सवाल:नापतोल में कमी करना क्या शरीयत में हराम हैं?
जवाब:तराज़ू या नापने वाले पैमाने के माध्यम से कमी करना हराम है या इस जैसी चीज़ों मे हक़ मारना जैसे कि वजन या फीता वगैरा से मिक़्दार नापते हुए पूरा हक़ अदा न करना हराम है।