हौज़ा न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, अम्बेडकरनगर सम्मनपुर थाना अंतर्गत कजपुरा में जुमे की नमाज़ के बाद इमामे जुमा मौलाना ज़ैगम बाकरी ने मीडिया से बातचीत के दौरान मौलाना ज़ैगम बाकरी ने शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिज़वी की पुरजोर मुखालेफत की।
मौलाना ने कहा कि कुरआन मजीद अल्लाह की किताब है जिसमे छह हज़ार से अधिक आयतें हैं दुनिया के सारे मुसलमानों का इत्तेफाक है अगर किसी इंसान ने कुरान की किसी एक आयत से भी इंकार किया तो वो मुसलमान नहीं है वह दायरे इस्लाम से खारिज हो जाएगा।
मौलाना ने कुरआन की एक आयत पढ़ते हुए कहा कि कुरान में अल्लाह ने वादा किया है कि हमने कुरान को नाज़िल किया है और हम ही उसके मुहाफिज़ हैं उन्होने कहा कि चाहे वसीम रिज़वी हों या उस जैसे बहुत सारे वसीम रिज़वी एक जगह जमा हो जाए वो कुरआन की किसी भी आयत को कम नहीं कर सकते है यह अल्लाह की किताब है और यह अल्लाह का वादा है। बताते चलें कि बीते दिनों वसीम रिज़वी के द्वारा सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई है याचिका में कुरान पाक की 26 आयतों को किताब में बाद में जोड़े जानी वाली आयत बताया है और याचिका दाखिल कर सुप्रीम कोर्ट से उनको हटाने की मांग की गई है।
https://hi.hawzahnews.com/xb5jN
समाचार कोड: 366556
13 मार्च 2021 - 12:04
हौज़ा / कुरान में अल्लाह ने वादा किया है कि हमने कुरान को नाज़िल किया है और हम ही उसके मुहाफिज़ हैं उन्होने कहा कि चाहे वसीम रिज़वी हों या उस जैसे बहुत सारे वसीम रिज़वी एक जगह जमा हो जाए वो कुरआन की किसी भी आयत को कम नहीं कर सकते है