हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,हज़रत आयतुल्लाहिल उज़्मा सैय्यद अली ख़ामनेई से पूछे गए सवाल का जवाब दिया हैं।जो शरई मसाईल में दिलचस्पी रखते हैं,उनके लिए यह बयान किया जा रहा हैं।
सवाल: ऐसे सजदा गाहों के बारे में हमारा क्या कर्तव्य है कि जिन का रंग हरा हो जाता हैं।
जवाब: सिर्फ रंग का गहरा हो जाना सजदे से नहीं रोकता अगर सजदे गाह की जगह पर मेल वगैरह इस तरह से जम गई हो कि सजदा गाह तक पेशानी नहीं पहुंच रही हो तो उस पर सजदा करना सही नहीं हैं।