हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,आयतुल्लाहिल उज़मा सैय्यद अली ख़ामेनेई ने रविवार की सुबह खेती, मेडिकल, उद्योग, पर्यावरण, पानी और बिजली घर के निर्माण जैसे क्षेत्रों में परमाणु आविष्कारों और उत्पादों की नुमाइश का मुआयना किया। उन्होंने डेढ़ घंटा मुआयना करने के बाद मुल्क में परमाणु मैदान में कारनामे करने वाले वैज्ञानिकों, माहिरों और अधिकारियों से मुलाक़ात की और इस उद्योग को मुख़्तलिफ़ मैदानों में ईरान की तरक़्क़ी की कुंजी बताया,
आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनी ने लोगों की ज़िन्दगी में परमाणु तरक़्क़ी का असर साफ़ नज़र आने कि लिए व्यापक स्तर पर कोशिश किए जाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि परमाणु उद्योग जैसे अहम उद्योग का मुल्क के भीतर विकसित होना, पश्चिम की नाकामी और पश्चिम से प्रभावित उन लोगों की फ़ज़ीहत को दर्शाता है जो क़ौम की बेइज़्ज़ती करना और मुल्क में काम व उम्मीद के जज़्बे को दबाना चाहते थे।
उन्होंने ईरान में परमाणु हथियार की तैयारी के डर के बारे में पश्चिम के दावे को झूठा बताते हुए कहा कि पश्चिम वाले अच्छी तरह जानते हैं कि हम परमाणु हथियार बनाने की कोशिश में नहीं हैं जैसा कि अमरीका की इंटेलिजेन्स कम्यूनिटी ने हालिया महीनों में कई बार इस सच्चाई को माना है कि इस बात की कोई निशानी नहीं है कि ईरान परमाणु हथियार बनाने की ओर बढ़ रहा है।
इस्लामी इंक़ेलाब के नेता ने परमाणु और केमिकल हथियारों सहित जनसंहारक हथियारों की तैयारी को, इस्लाम के ख़िलाफ़ बताया और कहा कि अगर यह बुनियादी इस्लामी उसूल न होते और हम परमाणु हथियार बनाने का इरादा रखते तो यह काम कर चुके होते और दुश्मन भी जानते हैं कि वे हमें रोक नहीं पाते।
उन्होंने ईरानी क़ौम की तरक़्क़ी की मुख़ालेफ़त को, दुश्मनों की ओर से परमाणु उद्योग में रुकावटें डाली जाने की अस्ल वजह बताया और कहा कि यह उद्योग, मुख़्तलिफ़ मैदानों में मुल्क और क़ौम की शानदार तरक़्क़ी की कुंजी है और साथ ही दुश्मन को इस बात का डर है कि कहीं दूसरी क़ौमें ईरान की तरक़्क़ी करने की सोच और उसकी राह को आइडियल न बना लें। उन्होंने इस्लामी गणराज्य ईरान से दुश्मनों के बीस साल से परमाणु विवाद को, अनेक सच्चाइयों से पर्दा हटने का सबब बताया जिनमें लगातार ख़तरों और पाबंदियों के बावजूद ईरानी नौजवानों की ग़ैर मामूली सलाहियत और क्षमता का ज़ाहिर होना सबसे अहम है।
आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनेई ने ईरान की तरक़्क़ी का विरोध करने वालों की अमानवीय व धौंस जमाने की सोच के ज़ाहिर होने को दूसरी सच्चाई बताया और कहा कि वे लोग, सेफ़गार्ड के समझौते से हटकर बहुत सी बाते थोपने की इच्छा रखते हैं, अगर वे ईरानी क़ौम को धमकाना नहीं चाहते तो क्यों ईरानी न्यूक्लियर साइटों की सेफ़्टी के ख़िलाफ़ हैं।
उन्होंने परमाणु पक्षों पर भरोसा न होने को, ईरान के साथ पश्चिम के बीस साल से जारी परमाणु विवाद में ज़ाहिर होने वाली तीसरी सच्चाई बताया और कहा कि इन बरसों के दौरान परमाणु पक्षों और परमाणु ऊर्जा की अंतर्राष्ट्रीय एजेंसी ने बहुत से वादे किए जो पूरे नहीं हुए और हमें पता चल गया कि किस पर और कहाँ भरोसा करना चाहिए या नहीं करना चाहिए और यह बात समझना किसी क़ौम के लिए बहुत अहम है, जैसा कि इस मसले की ओर ध्यान न होने की वजह से बहुत सी जगहों पर हमें नुक़सान हुआ।
इस्लामी इंक़ेलाब के नेता ने ईरान के मौजूदा परमाणु संसाधनों को, परमाणु विवाद के आरंभ यानी सन 2003 की तुलना में 100 गुना से ज़्यादा बताया और कहा कि दुश्मनों ने इस स्थिति को रोकने के लिए जुर्म और आतंकवादी हमलों का भी सहारा लिया लेकिन वे कामयाब नहीं हुए और इस वक़्त मुल्क का परमाणु उद्योग क़ौम के नौजवानों की कोशिश से मुल्क के भीतर विकसित होने वाला उद्योग बन चुका है और अब इसे कभी भी छीना नहीं जा सकता।
उन्होंने इस सिलसिले में एक अहम बिन्दु यानी पुनर्जागरण के काल और पश्चिम की औद्योगिक क्रांति के मामले में एक ओर साइंस और दूसरी ओर धर्म के बीच टकराव पैदा होने की ओर इशारा करते हुए कहा कि पुनर्जागरण का एक टार्गेट यह था कि वैज्ञानिक तरक़्क़ी के लिए धर्म व अध्यात्म को अलग थलग कर दिया जाए जबकि आज यानी इस घटना के क़रीब 500 साल बाद इस्लामी गणराज्य में पश्चिमी जगत से प्रतिस्पर्धा में बहुत ही अहम वैज्ञानिक काम अंजाम पा रहे हैं और वह भी ऐसी हालत में जब साइंस और अध्यात्म इस तरह आपस में घुल मिल गए हैं कि वैज्ञानिक तरक़्क़ी के मुख्य ध्वजवाहक मोमिन और नमाज़े शब पढ़ने वाले नौजावन और शहरयारी तथा फ़ख़्रीज़ादे जैसे लोग हैं।
आयतुल्लाह ख़ामेनेई ने परमाणु विभाग के अधिकारियों से कुछ अहम अनुशंसाएं भी कीं। उन्होंने हेल्थ, इंडस्ट्री, खेती, पर्यावरण और पानी को मीठा बनाने जैसे ज़िन्दगी के मुख़्तलिफ़ मैदानों में परमाणु विज्ञान के असर दिखाई देने पर बल देते हुए कहा कि अल्लाह का शुक्र है कि यह काम हो रहा है और मैं ताकीद के साथ कहता हूं कि अवाम की ज़िन्दगी में परमाणु उद्योग की तरक़्क़ी का फ़ायदा पहुंचना और दिखाई देना चाहिए।
उन्होंने परमाणु ऊर्जा विभाग के अधिकारियों से अनुशंसा की कि वे अवाम को परमाणु उद्योग के फ़ायदों के बारे में बताएं। उन्होंने परमाणु प्रोडक्ट्स और सेवाओं के कमर्शियालाइज़ेशन को बढ़ावा देने और दुनिया के संसाधनों और तरक़्क़ी से ज़्यादा से ज़्यादा लाभान्वित होने के लिए एक जैसी सोच रखने वाले मुल्कों के साथ वैज्ञानिक सहयोग को बढ़ावा देने पर बल दिया और कहा कि हमने कुछ साल पहले 20,000 मेगावाट परमाणु बिजली की पैदावार की जो बात कही थी, उस पर गंभीरता से काम किया जाए और पूरी योजना के साथ इस टार्गेट को हासिल करने की कोशिश होनी चाहिए।
इस्लामी इंक़ेलाब के नेता ने इस सिलसिले में दुनिया में प्रचलित का गुंजाइश वाले बिजली घरों की तैयारी को ज़रूरी बताया और कहा कि मुख़्तलिफ़ क्षेत्रों में मुल्क को इस तरह के बिजरी घरों की ज़रूरत है।
उन्होंने परमाणु ऊर्जा विभाग के अधिकारियों को मानव श्रम बल के सम्मान और उनकी रक्षा पर ताकीद की और कहा कि इस वक़्त परमाणु क्षेत्र में स्टूडेंट्स की तादाद बहुत कम है, जिसे कम से कम दस गुना ज़्यादा बढ़ना चाहिए और इस सबजेक्ट की ख़ास मुश्किलों व कठिनाइयों को दूर करने के साथ ही मौजूदा वैज्ञानिकों की सलाहियत से ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा उठाया जाना चाहिए और उनकी सुरक्षा को गंभीरता से लेना चाहिए।
आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनेई ने सेफ़गार्ड के नियमों के तहत आईएईए के साथ सहयोग, संपर्क और लेन देन को ज़रूरी बताया और कहा कि परमाणु उद्योग के मुख़्तलिफ़ अधिकारियों से शुरू से मैंने यही अनुशंसा की है लेकिन साथ ही सेफ़गार्ड के दायरे से बाहर किसी भी तरह के दबाव में न आना चाहिए। उन्होंने इस मुलाक़ात में परमाणु ऊर्जा विभाग के अधिकारियों पर बल दिया कि वे परमाणु उद्योग के मौजूदा ढांचे की रक्षा करें। उन्होंने इस सिलसिले में कहा कि पिछले बरसों के दौरान, परमाणु उद्योग के अहम लोगों, अधिकारियों और कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण ढांचे तैयार किए हैं, ख़याल रहे कि समझौतों में इन पर कोई आंच न आने पाए।
इस मुलाक़ात में ईरान के परमाणु ऊर्जा विभाग के प्रमुख जनाब इस्लामी ने परमाणु उद्योग में तरक़्क़ी और मज़बूती को इस विभाग का एजेंडा बताया और कहा कि तरक़्क़ियों को रफ़्तार देना, मुल्क की अर्थव्यवस्था और आम लोगों की ज़िन्दगी में परमाणु उद्योग के प्रोडक्ट्स के असर के साथ ही ग़ैरों के हंगामों को कंट्रोल करना, परमाणु उद्योग को सीमित करने की कोशिशों को नाकाम बनाना, परमाणु ऊर्जा विभाग के प्रोग्रामों का हिस्सा है और हमारे वैज्ञानिक, दुश्मनों की धमकियों के बावजूद, इस उद्योग की तरक़्क़ी के लिए अपनी कोशिश लगातार जारी रखेंगे।

हौज़ा/आयतुल्लाहिल उज़मा सैय्यद अली ख़ामेनेई ने रविवार की सुबह खेती, मेडिकल, उद्योग, पर्यावरण, पानी और बिजली घर के निर्माण जैसे क्षेत्रों में परमाणु आविष्कारों और उत्पादों की नुमाइश का मुआयना किया। उन्होंने डेढ़ घंटा मुआयना करने के बाद मुल्क में परमाणु मैदान में कारनामे करने वाले वैज्ञानिकों, माहिरों और अधिकारियों से मुलाक़ात की और इस उद्योग को मुख़्तलिफ़ मैदानों में ईरान की तरक़्क़ी की कुंजी बताया,
-
ईरान की तरक़्क़ी का भविष्य अनुमानों से कहीं अधिक प्रकाशमान हैं, सुप्रीम लीडर
हौज़ा/इन्क़ेलाबे इस्लामी के नेता ने सैकड़ों उद्योगपतियों, इंटरप्रिनियोर्ज़ और नॉलेज बेस्ड कंपनियों के मालिकों से मुलाक़ात में मुल्क के रौशन भविष्य के लिए…
-
इस्लामी इंक़ेलाब के नेता आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनेई
ज़ायोनी शासन के अपराध न रुके तो मुसलमानों और रेज़िस्टेंस फ़ोर्सेज़ को कोई रोक नहीं पाएगा
हौज़ा/हज़रत आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनेई ने मंगलवार 17 अक्तूबर की सुबह जीनियस व प्रतिष्ठित वैज्ञानिकों से मुलाक़ात में, वैज्ञानिक सेंटरों और यूनिवर्सिटियों…
-
अमेरिका का वीटो, यानी और अधिक नरसंहार को बढ़ावा देना।इमाम ए जुमआ हमदान
हौज़ा / ईरान के शहर हमदान के इमाम जुमआ ने अमेरिका के व्यवहार की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि अमेरिका का संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में बार-बार वीटो का…
-
अमेरिका ने माना, ईरान परमाणु हथियार नहीं चाहता
हौज़ा / पश्चिमी और ज़ायोनी अधिकारियों के दावों के बावजूद, अमेरिकी ख़ुफ़िया एजेंसियों ने स्वीकार किया है कि ईरान परमाणु हथियार नहीं चाहता है।
-
ईरान के परमाणु ऊर्जा संगठन के प्रमुख:
प्रतिबद्धताओं और समझौतों के लागू होने तक ईरानी परमाणु गतिविधियाँ जारी रहेंगी
हौज़ा/ईरान के परमाणु ऊर्जा संगठन के प्रमुख ने कहा: ईरान की परमाणु गतिविधियाँ तब तक जारी रहेंगी जब तक संयुक्त राज्य अमेरिका और पश्चिमी देश अपनी प्रतिबद्धताओं…
-
मज़दूर वर्ग से सुप्रीम लीडर की मुलाकात:
पश्चिम,गाज़ा के समर्थन को आतंकवाद मानता है और इसलिए उसने ईरान पर प्रतिबंध लगाए हैं
हौज़ा / हज़रत आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनेई ने बुधवार 24 अप्रैल 2024 की सुबह पूरे मुल्क से आए हज़ारों मज़दूरों से मुलाक़ात की।
-
छात्रों के लिए वही आरज़ू रखिए जो आरज़ूएं अपने बेटे और बेटी के लिए रखते हैं।सुप्रीम लीडर
हौज़ा/सुप्रीम लीडर ने फरमाया,शिक्षा व प्रशिक्षण के अहम सिस्टम के लिए ज़रूरी व अपरिहार्य चीज़ों की वज़ाहत करते हुए कहा कि सत्ताधारी वर्ग को टीचरों से अपनी…
-
इस्लामी गणराज्य ईरान की संसद का बारहवां कार्यकाल शुरू होने पर सुप्रीम लीडर का महत्वपूर्ण संदेश
हौज़ा / ईरान की संसद मजलिस शूरा-ए-इस्लामी के बारहवें कार्यकाल की शुरुआत के अवसर पर इस्लामी क्रांति के नेता आयतुल्लाह खामेनेई ने एक संदेश जारी किया, जो…
-
इस्लामी इंक़ेलाब की 44वीं वर्षगांठ के जुलूसों में शानदार शिरकत पर ईरानी क़ौम को सलाम करता हूं, सुप्रीम लीडर
हौज़ा/सुप्रीम लीडर आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनेई ने आज तबरीज़ के लोंगों से मुलाक़ात में, आज़रबाइजान के अवाम को एकता व आज़ादी का ध्वजवाहक बताया। उन्होंने इस…
-
सुप्रीम लीडर ऑफ ईरानः
आज ईरान की रक्षा शक्ति दुश्मनों के डर और दोस्तों के गर्व का कारण है और इसकी प्रगति जारी रहनी चाहिए
हौज़ा /इंकलाब-ए-इस्लामी के रहबर ने बुधवार, 12 फरवरी 2025 की सुबह ईरान के रक्षा मंत्रालय के कुछ अधिकारियों और रक्षा उद्योग के वैज्ञानिकों, विशेषज्ञों और…
-
हज़रत आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनेई:
नए साल पर अहम भाषण, बीते समय और हालात का जायज़ा, आने वाले दिनों के लिए ठोस कार्यक्रमों पर ताकीद,
हौज़ा/ इंक़ेलाब इस्लामी के नेता आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनेई ने नए हिजरी शम्सी साल के पहले दिन पवित्र शहर मशहद में इमाम रज़ा अलैहिस्सलाम के रौज़े…
-
कमांडर हक़तलब:
संभावित ख़तरे की स्थिति में ईरान की परमाणु नीति में पुनर्विचार व बदलाव हो सकता है।
हौज़ा / ईरान के परमाणु केन्द्रों की सुरक्षा में सिपाहे पासदारान के कमांडर ने कहा कि अगर इस्राईल ईरान के परमाणु प्रतिष्ठानों पर हमला करने की धमकी देकर उस…
-
परमाणु हथियारों के उन्मूलन के लिए लड़ने वाले जापानी संगठन क्वामीन ने नोबेल पुरस्कार जीता
हौज़ा / जापानी गैर-सरकारी संगठन निहान हिडानक्यो को इस साल के नोबेल शांति पुरस्कार के लिए चुना गया है। परमाणु बम हमलों के चश्मदीदों और पीड़ितों पर आधारित…
-
हंगामों की बिसात यक़ीनन समेट दी जाएगी
हौज़ा/इस्फ़हान प्रांत के लोंगो ने सुप्रीम लीडर आयतुल्लाहिल उज़्मा ख़ामेनेई से मुलाक़ात की इस मुलाकात के दौरान उन्होंने इस्फ़हान वालों को विभिन्न मुद्दों…
-
ईरानी विदेश मंत्री सैयद अब्बास अराक़ची:
ईरान का परमाणु कार्यक्रम वैज्ञानिकों के दिमाग में है ज़मीन पर नहीं/सर्वोच्च नेता के फतवे के अनुसार, परमाणु हथियार हराम हैं
हौज़ा / ईरानी विदेश मंत्री ने कहा,अमेरिका द्वारा ईरान की जब्त संपत्तियों की बहाली विश्वास बहाली की दिशा में पहला कदम साबित होगी।
-
सुप्रीम लीडर ने मज़दूर की अहमियत पर रौशनी डाली
हौज़ा / सुप्रीम लीडर ने मजदूरों से मुलाकात के मौके पर उन्होंने उनकी अहमियत पर बल देते हुए कहा मज़दूरों व श्रमिकों के मक़ाम के बारे में इस्लाम के दृष्टिकोण…
-
हज़रत आयतुल्लाह सैयद अली ख़ामेनेई से जीनियस और ज्ञान-विज्ञान के मैदान से संबंध रखने वाले सैकड़ों लोगों से कहा:
क्षेत्र में युद्ध को समाप्त करने का एकमात्र तरीका अमेरिका की बुराई को खत्म करना है
हौज़ा / इस्लामी क्रांति के नेता ने यह भी जोर देकर कहा कि वह जल्द ही गाज़ा और लेबनान के मुद्दों पर ईरानी जनता से बात करेंगे उन्होंने कहा, क्षेत्र की समस्याओं…
-
ईरान के विदेश मंत्री:
हम दबाव में आकर अमेरिका से बातचीत नहीं करेंगे
हौज़ा / ईरान के विदेश मंत्री ने जोर देकर कहा, हम किसी भी तरह के दबाव या धमकी के तहत बातचीत नहीं करेंगे और ऐसी किसी भी वार्ता को विचार योग्य तक नहीं मानते…
-
आर्म्ड फ़ोर्सेज़ मज़बूती की किसी हद पर संतुष्ट ना हो,रुके बगैर लगातार आगे बढ़ती रहें
हौज़ा/ईरान की आर्म्ड फ़ोर्सेज़ के कुछ सीनियर फ़ौजी कमांडरों और अफ़सरों ने रविवार की दोपहर इस्लामी इन्क़ेलाब के नेता से तेहरान में मुलाक़ात की,इस मुलाक़ात…
-
ईरान में बोलीविया की राजदूत श्रीमती रोमीना पेरेज़ का इंटरव्यू
हौज़ा /ईरान में बोलीविया की राजदूत श्रीमती रोमीना पेरेज़ का इंटरव्यू देते हुए उन्होंने कई हम बात की ओर इशारा किया
-
दुश्मन, ईरानी क़ौम के ख़िलाफ़ धमकियों और प्रोपैगंडों से कोई फ़ायदा नहीं उठा सके,
हौज़ा/ईरानी क़ौम इस्लामी इंक़ेलाब की कामयाबी से आज तक इन लंबे बरसों के दौरान सीधे रास्ते पर चलती आ रही है और यह सीधा रास्ता इस्लाम के बुनियादी उसूलों और…
-
हज़रत आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनेई:
पश्चिमी एशिया के इलाक़े की समस्याओं की जड़ अमरीका व कुछ यूरोपीय देशों की मौजूदगी है।
हौज़ा / इंक़ेलाब इस्लामी के नेता आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनेई ने बुधवार 2 अक्तूबर 2024 की सुबह ज्ञान-विज्ञान के मैदानों में सक्रिय, देश के सैकड़ों…
-
आज की दुनिया में दो मोर्चों के बीच मुक़ाबला है, एक मोर्चा इस्लामी व्यवस्था का है और दूसरा झूठ का मोर्चा हैं, सुप्रीम लीडर
हौज़ा/मुल्क की दीनी दर्सगाहों और धार्मिक शिक्षा केन्द्रों के ओलमा, छात्रों और तब्लीग़ की ज़िम्मेदारी अंजाम देने वालों के एक समूह ने आज बुधवार को इस्लामी…
-
दुश्मन की साज़िश के सामने सब एकता की रणनीति पर अमल करें,सुप्रीम लीडर
हौज़ा/इंक़ेलाबे इस्लामी की कामयाबी की सालगिरह के मौक़े और 8 फ़रवरी 1979 को एयरफ़ोर्स के कुछ कमांडरों की ओर से इमाम ख़ुमैनी की बैअत किए जाने की तारीख़ी…
-
दुश्मन की प्रोपैगंडा मशीनरी का मक़सद क़ौम के इरादे को कमज़ोर करना हैं
हौज़ा/ सुप्रीम लीडर ने फरमाया कुछ ज़ालिम तत्व मुल्क में अफ़रातफ़री फैलाकर मुल्क की स्थिरता छीन खेल लेना चाहते हैं , अशांति पैदा करें और अगर मुमकिन हो तो…
-
मध्य म्यांमार में भीषण बाढ़ से कम से कम 17 लोगों की मौत
हौज़ा / मध्य म्यांमार के मांडले क्षेत्र के यामेथिन टाउनशिप में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ में दो दिनों के भीतर कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई है।
-
हज़रत आयतुल्लाहिल उज़्मा सैय्यद अली ख़ामनेई:
इमाम ख़ुमैनी र.ह. ईरान इस्लामी उम्मत और दुनिया की सतह पर गहरा बदलाव लाए, ईमान और उम्मीद उनके सबसे अहम हथियार थें,
हौज़ा/इंक़ेलाब ए इस्लामी के नेता ने शनिवार की सुबह इमाम ख़ुमैनी रहमतुल्लाह अलैह की चौंतीसवीं बरसी पर, उनके रौज़े में ईरान के क़द्रदान और वफ़ादार अवाम की…
-
पाकीज़ा डिफ़ेन्स ने मुल्क को बड़ी हद तक संभावित फ़ौजी हमलों से सुरिक्षत कर दिया/ सुप्रीम लीडर
हौज़ा/सुप्रीम लीडर ने बुधवार की सुबह पाकीज़ा डिफ़ेन्स के दौर के सीनियर सिपाहियों और थोपी गयी जंग के फ़ैक्ट्स बयान करने के मुख़्तलिफ़ विभागों में सरगर्म…
-
स्टूडेंट्स से ख़िताब, वैचारिक बुनियादों को मज़बूत बनाए रखने पर ज़ोर
हौज़ा/इस्लामी इन्क़ेलाब के नेता ने मंगलवार की शाम मुल्क के हज़ार से ज़्यादा स्टूडेंट्स और छात्र यूनियन के प्रतिनिधियों से मुलाक़ात की जो बहुत विस्तार से…
-
मुल्क को कल्चर के मैदान में सही दिशा में ले जाना इस विभाग की ज़िम्मेदारी हैं,सुप्रीम लीडर
हौज़ा/सुप्रीम काउंसिल फ़ॉर कल्चरल रेवोलुशन के सदस्यों से मुलाक़ात, कल्चरल कमियों की सही पहचान, सही वक़्त पर क़दम उठाने और सही रुझान को फैलाने पर ताकीद
-
आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनेई:
आर्म्ड फ़ोर्सेज़ की सबसे बड़ी ज़िम्मेदारी जंगी तैयारी और जंगी सलाहियत है
हौज़ा / ईरान की आर्म्ड फ़ोर्सेज़ के सुप्रीम कमांडर आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनेई ने नौसेना दिवस पर बुधवार 27 नवम्बर 2024 को नौसेना के कमांडरों और…
-
अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी में ईरान विरोधी प्रस्ताव पारित किया/रूस और चीन ने जताई कड़ी आपत्ति
हौज़ा / अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स द्वारा इस्लामी गणराज्य ईरान के खिलाफ प्रस्ताव पारित करने के बाद, चीन और रूस समेत 8 देशों ने ईरान…
आपकी टिप्पणी