हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार, ईरान की इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाहिल उज़्मा सय्यद अली ख़ामेनई ने नज़र के धन के उपयोग से संबंधित पूछे गए सवाल का जवाब दिया है। जो लोग शरई अहकाम मे दिल चस्पी रखते है हम उनके लिए पूछे गए सवाल और उसके जवाब के पाठ का उल्लेख कर रहे है।
सवाल: हज़रत अबूल फज़्लिल अब्बास (अ) की नज़र के सन्दूक से इकट्ठा किए गए पैसे का इस्तेमाल किस तरह किया जाना चाहिए?
जवाब: अगर नज़र करने वाले ने किसी ख़ास मक़सद को ध्यान मे नही रखा हो तो इस पैसे को नेक कामों में इस्तेमाल करने में कोई बुराई नहीं है, जिसमें ग़रीबों को दान देना, तीर्थयात्रियों की मदद करना, मस्जिदों और पुलों का निर्माण करना आदि शामिल हैं। इस नियत के साथ कि इसका सवाब हज़रत अबूल फ़ज़्लिल अब्बास को पहुंचे।