हौज़ा न्यूज़ एजेसी की रिपोर्ट अनुसार, इस्लामी समुदाय पश्चिमी ताक़तों के हस्तक्षेप और दुष्टता का मुक़ाबला करे। इस्लामी क्रांति के सुप्रीम लीडर ने इस साल हज संदेश में ज़ोर देकर कहा कि मुस्लिम क़ौमें हालिया डेढ़ सौ बरस में आम तौर पर पश्चिमी ताक़तों के लोभ, हस्तक्षेप और दुष्टता के निशाने पर रही हैं। इस्लामी जगत को चाहिए कि अतीत की भरपाई करे और इस ज़ोर ज़बरदस्ती का मुक़ाबला करे।
बिसमिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम
और सारी प्रशंसा अल्लाह के लिए ही है जो ब्रह्मांड का पालने वाला है और अल्लाह का दुरूद व सलाम हो हज़रत मुहम्मद व उनके पवित्र परिजनों, उनके चुने हुए सहाबियों और अच्छाई से उनका अनुसरण करने वालों पर प्रलय के दिन तक
पूरी दुनिया के मुसलमान भाइयो और बहनो!
इस साल भी इस्लामी समुदाय हज की महान नेमत से वंचित रह गया और हज की आस रखने वाले दिल, दुख और आहों के साथ उस सम्मानीय घर की मेहमानी से दूर रह गए जिसे तत्वदर्शी और दयावान अल्लाह ने लोगों के लिए बनाया है।
यह दूसरा साल है कि हज की आध्यात्मिक ख़ुशी का समय, फ़ेराक़ और हसरत के मौसम में बदल रहा है और महामारी की बला और शायद हरमे शरीफ़ पर राज करने वाली राजनीति की बला, हज का शौक़ रखने वाले मोमिनों की आंखों को, इस्लामी उम्मत की एकता, महानता और अध्यात्म के प्रतीक के दर्शन से वंचित कर रही है और इस वैभवशाली और गौरवपूर्ण चोटी को बादलों और धूल से छिपा रही है।
यह इम्तेहान भी इस्लामी समुदाय के इतिहास के अन्य वक़्ती इम्तेहानों की तरह है जो एक रौशन भविष्य का कारण बन सकता है, अहम बात यह है कि हज अपने वास्तविक रूप में हर मुसलमान के दिलो जान में ज़िंदा रहे और अब जबकि उसे अंजाम देने का प्रारूप अस्थायी तौर से मौजूद नहीं है तो उसके महान संदेश का रंग फीका न पड़ने पाए।
हज बड़े राज़ों और रहस्यों वाली इबादत है। चलने व ठहरने का इसका सुंदर प्रारूप, एक मुसलमान की व्यक्तिगत पहिचान और समाज का निर्माण करने वाला और दुनिया के सामने उसकी सुंदरताओं को पेश करने वाला है। एक तरफ़ तो अल्लाह के ज़िक्र और उसके सामने रोने-गिड़गिड़ाने से यह ख़ुदा के बंदों के दिलों को आध्यात्मिक ऊंचाई प्रदान करता है और अल्लाह से क़रीब करता है और दूसरी तरफ़ एक ही तरह के पहनावे और एक ही तरह के समन्वित कामों से, दुनिया के कोने-कोने से आने वाले भाइयों को, एक दूसरे से जोड़ देता है जबकि एक और तरफ़ से यह इस्लामी उम्मत के सबसे बड़े प्रतीक को, उसके सभी अर्थपूर्ण व रहस्यमयी संस्कारों के साथ, दुनिया के सामने पेश करता है और उम्मत के संकल्प व महानता को, दुर्भावना रखने वालों के सामने प्रदर्शित करता है।
इस साल अल्लाह के घर के हज तक पहुंच नहीं है लेकिन घर के मालिक पर ध्यान, उसके ज़िक्र, उसके सामने रोने-गिड़गिड़ाने और तौबा तक पहुंच है, अरफ़ात में उपस्थिति मुमकिन नहीं है लेकिन अरफ़े के दिन दुआ और ईश्वर की पहचान बढ़ाने वाली मुनाजात संभव है। मिना में शैतान को कंकरी मारना मुमकिन नहीं है लेकिन वर्चस्ववादी शैतानों को भगाना हर जगह मुमकिन है। काबे के गिर्द शरीरों की एकजुट उपस्थिति संभव नहीं है लेकिन क़ुरआने मजीद की रौशन आयतों के गिर्द दिलों की एकजुट उपस्थिति और अल्लाह की रस्सी को मज़बूती से थामना, हमेशा की ज़िम्मेदारी है।
हम इस्लाम के अनुयाइयों को, जो आज भारी जनसंख्या, व्यापक भूभाग, बेशुमार प्राकृतिक संसाधनों और जीवित व जागृत राष्ट्रों से संपन्न हैं, अपनी मौजूदा व संभावित पूंजियों की मदद से भविष्य की रचना करना चाहिए। पिछले 150 बरसों में मुस्लिम राष्ट्रों ने अपने देशों व सरकारों के भविष्य में कोई भूमिका नहीं निभाई है और कुछ अवसरों को छोड़ कर लगातार हमलावर पश्चिमी सरकारें इस्लामी राष्ट्रों का संचलान करती रही हैं और उन्हें अपनी लालच, हस्तक्षेप और दुष्टता का निशाना बनाती रही हैं। आज ज्ञान के क्षेत्र में बहुत से देशों का पिछड़ापन और राजनैतिक निर्भरता उसी अयोग्यता व निष्क्रियता का नतीजा है।
हमारे राष्ट्रों, हमारे नौजवानों, हमारे विद्वानों, हमारे धर्मगुरुओं व बुद्धिजीवियों, हमारे राजनितिज्ञों, दलों और आबादियों को आज हर गर्व से ख़ाली बल्कि शर्मनाक अतीत की भरपाई करनी चाहिए, उन्हें खड़े होना चाहिए और पश्चिमी ताक़तों की ज़ोर-ज़बरदस्ती, हस्तक्षेप और दुष्टता के मुक़ाबले में प्रतिरोध करना चाहिए।
इस्लामी गणतंत्र ईरान की कुल बात, जिसने साम्राज्यवादी दुनिया को चिंतित व क्रोधित कर दिया है, इसी प्रतिरोध की दावत है, अमरीका व अन्य हमलावर ताक़तों के हस्तक्षेप और शैतानी कामों के मुक़ाबले में प्रतिरोध और इस्लामी शिक्षाओं पर भरोसे के साथ इस्लामी दुनिया के भविष्य की बागडोर अपने हाथ में लेना।
स्वाभाविक रूप से अमरीका व उसका टोला "प्रतिरोध" के नाम से घबराते हैं और इस्लामी प्रतिरोध के मोर्चे के ख़िलाफ़ तरह तरह की दुश्मनी पर तुले हुए हैं। इलाक़े की कुछ सरकारों की तरफ़ से उनका साथ दिया जाना भी उनकी दुष्टता के जारी रहने की दिशा में एक कड़वी सच्चाई है।
हज की इबादतें, सई, तवाफ़, अरफ़ात, जमरात, संस्कार, वैभव व एकता हमें जो सीधा रास्ता दिखाती है वह अल्लाह पर भरोसा करना, उसकी असीम ताक़त पर ध्यान रखना, राष्ट्रीय आत्म विश्वास, कोशिश व संघर्ष पर आस्था, आगे बढ़ने का पक्का संकल्प और जीत की भरपूर उम्मीद का रास्ता है।
इस्लामी इलाक़े की ज़मीनी वास्तविकताएं इस उम्मीद को बढ़ाती और इस संकल्प को मज़बूत बनाती हैं। एक तरफ़ इस्लामी दुनिया की समस्याएं, ज्ञान-विज्ञान में पिछड़ापन, राजनैतिक निर्भरता और आर्थिक व सामाजिक परेशानियां हमें इस महान ज़िम्मेदारी और अथक संघर्ष के रूबरू कर देती हैं, अवैध क़ब्ज़े में जा चुका फ़िलिस्तीन हमें मदद के लिए पुकारता है, मज़लूम और ख़ून में डूबा हुआ यमन, दिल को तड़पा देता है, अफ़ग़ानिस्तान की समस्याएं सभी को चिंतित कर देती हैं, इराक़, सीरिया, लेबनान व कुछ अन्य मुस्लिम देशों की कटु घटनाएं, जिनमें अमरीका व उसके साथियों की दुष्टता व हस्तक्षेप साफ़ दिखाई देता है, जवानों की ग़ैरत और हिम्मत को पुकार रही हैं।
दूसरी तरफ़ इस पूरे संवेदनशील इलाक़े में प्रतिरोध के तत्वों का सिर उठाना, राष्ट्रों की जागरूकता और जवान व उल्लासित पीढ़ी का उठ खड़ा होना, दिलों को उम्मीद से भर देता है, फ़िलिस्तीन, अपने सभी इलाक़ों में "बैतुल मुक़द्दस की तलावार" को न्याम से निकाल लेता है, बैतुल मुक़द्दस, ग़ज़ा, पश्चिमी तट, सन 48 के इलाक़े और शरणार्थी कैम्प सभी उठ खड़े होते हैं और बारह दिन में हमलावर की नाक रगड़ देते हैं, घिरा हुआ और अकेला यमन, क्रूर व जल्लाद दुश्मन की जंग और मज़लूमों की हत्या के मुक़ाबले में सात साल तक डटा रहता है और खाने की वस्तुओं, दवाओं और अन्य संभावनाओं के अभाव के बावजूद, ज़ोर ज़बरदस्ती करने वालों के सामने नहीं झुकता बल्कि अपनी ताक़त और अपनी पहल से उन्हें भयभीत व आतंकित कर देता है, इराक़ में "प्रतिरोध" करने वाले सीधी और साफ़ ज़बान में अवैध क़ब्ज़ा करने वाले अमरीका और उसके पिट्ठू दाइश को पीछे ढकेल देते हैं और बिना हिचकिचाए अमरीका व उसके साथियों के हर प्रकार के हस्तक्षेप और साज़िशों से मुक़ाबले के अपने संकल्प का ऐलान करते हैं।
इराक़, सीरिया, लेबनान व अन्य देशों में ग़ैरतमंद जवानों और प्रतिरोध के जियालों की इच्छा व संकल्प के बारे में अमरीकियों के झूठे प्रोपैगंडे और उन्हें ईरान या किसी भी अन्य केन्द्र से नत्थी करने की अमरीकियों की कोशिश, उन साहसी व जागरूक जवानों का अनादर और इस इलाक़े के राष्ट्रों के बारे में अमरीकियों के पास सही बोध न होने का परिणाम है।
यही ग़लत सोच इस बात का कारण बनी कि अफ़ग़ानिस्तान में अमरीका अपमानित हो और बीस साल पहले उस हंगामेदार प्रवेश और अफ़ग़ानिस्तान के निहत्थे व असैनिक लोगों के ख़िलाफ़ हथियार, बम और गोलियां इस्तेमाल करने के बाद अपने आपको दलदल में महसूस करे और अपने सैनिक और सैन्य उपकरणों को वहां से बाहर ले जाने पर मजबूर हो जाए। अलबत्ता जागरूक अफ़ग़ान राष्ट्र को अपने देश में अमरीका के गुप्तचर तंत्रों और सॉफ़्ट वॉर के हथियारों की तरफ़ से चौकन्ना रहना चाहिए और इन चीज़ों के मुक़ाबले में होशियारी से डट जाना चाहिए।
इलाक़े के राष्ट्रों ने दिखा दिया है कि वे जागरूक व होशियार हैं और उनका रास्ता उन सरकारों से अलग है जो अमरीका को ख़ुश करने के लिए फ़िलिस्तीन जैसे अहम मामले में भी उसकी इच्छा के सामने सिर झुका देती हैं, ये वे सरकारें हैं जो अवैध क़ब्ज़ा करने वाली ज़ायोनी सरकार के साथ खुल कर और छिप कर दोस्ती की पेंगें बढ़ाती हैं यानी फ़िलिस्तीनी राष्ट्र के हक़ का उसके ऐतिहासिक देश में ही इन्कार कर देती हैं। यह फ़िलिस्तीनियों की पूंजी पर डाका है। उन्होंने अपने देशों की प्राकृतिक पूंजी की लूटमार पर ही बस नहीं किया है बल्कि अब फ़िलिस्तीनी राष्ट्र की पूंजी लूट रही हैं।
भाइयो और बहनो!
हमारा इलाक़ा और उसमें तेज़ी से सामने आने वाली तरह तरह की घटनाएं, पाठ सीखने की एक प्रदर्शनी है। एक तरफ़ ज़ोर ज़बरदस्ती करने वाले हमलावर के मुक़ाबले में संघर्ष और प्रतिरोध से हासिल होने वाली ताक़त और दूसरी तरफ़ उसके सामने सिर झुकाने, कमज़ोरी दिखाने और उसके द्वारा थोपी गई बातों को मानने से हासिल होने वाली ज़िल्लत।
अल्लाह का सच्चा वादा, ख़ुदा की राह में संघर्ष करने वालों की मदद का है। "अगर तुम अल्लाह की मदद करोगे तो वह तुम्हारी मदद करेगा और तुम्हारे क़दम मज़बूत जमा देगा।" (सूरए मुहम्मद, आयत 7) इंशा अल्लाह इस संघर्ष का पहला असर, अमरीका व अन्य अंतर्राष्ट्रीय ग़ुंडों को इस्लामी देशों में हस्तक्षेप और साज़िशों से रोकना होगा।
मैं अल्लाह से दुआ करता हूं कि वह मुस्लिम राष्ट्रों की मदद करे, इमामे ज़माना पर, जिन पर हमारी जानें क़ुर्बान हों, दुरूद व सलाम भेजता हूं, महान इमाम ख़ुमैनी और सम्मानीय शहीदों के दर्जे बुलंद होने की ख़ुदा से प्रार्थना करता हूं।
और सलाम हो अल्लाह के नेक बंदो पर
सैयद अली ख़ामेनेई
6 ज़िल्हिज्जा 1442
17/7/2021

हौज़ा / इस्लामी क्रांति के सुप्रीम लीडर ने इस साल हज संदेश में ज़ोर देकर कहा कि मुस्लिम क़ौमें हालिया डेढ़ सौ बरस में आम तौर पर पश्चिमी ताक़तों के लोभ, हस्तक्षेप और दुष्टता के निशाने पर रही हैं। इस्लामी जगत को चाहिए कि अतीत की भरपाई करे और इस ज़ोर ज़बरदस्ती का मुक़ाबला करे। इस्लामी समुदाय पश्चिमी ताक़तों के हस्तक्षेप और दुष्टता का मुक़ाबला करे।
-
अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और मीडिया का इंसाफ़ नामक सम्मेलन से अमेरिका की निकली हवा
हौज़ा / अमरीका ने जिन वेबसाइटों को ब्लॉक किया है उसमें “अलआलम”, “अल-मसीरा”, “अन्नबा”, “अल-फ़ुरात”, “कर्बला”, “लूलू”, “अल-कौसर”, “अन-नईम”, “फ़िलिस्तीन अलयौम”…
-
हुज्जतुल इस्लाम सैयद इब्राहीम रईसी को मिलने वाले जनादेश के अनुमोदन का समारोह
हौज़ा / आज हमारा प्यारा वतन ख़िदमत का प्यासा, तमाम क्षेत्रों में लंबी छलांग के लिए पूरी तरह तैयार और योग्य, संघर्षशील, बुद्धिमान और साहसी प्रबंधक के इंतेज़ार…
-
:इस्लामी इन्क़ेलाब के सुप्रीम लीडर, आयतुल्लाहिल उज़मा सैय्यद अली ख़ामेनई
बच्चों को प्रतिरोध का महत्व मालूम होना चाहिए
हौज़ा/इस्लामी इन्क़ेलाब के सुप्रीम लीडर, आयतुल्लाहिल उज़मा सैय्यद अली ख़ामेनई ने कहां,क़ौम के अंदर सीना ज़ोरी का मुक़ाबला करने की ताक़त होनी चाहिए। यह…
-
क़ुरआन की रौशनी में:
अल्लाह तआला के ज़िक्र से बंद दरवाज़े खुल जाते हैं
हौज़ा/हज़रत आयतुल्लाहिल उज़्मा सैय्यद अली ख़ामनेई ने कहां,हमें जान लेना चाहिए कि अल्लाह तआला का ज़िक्र और उसकी याद, रास्ता दिखाने वाली है, रास्ता खोलने…
-
इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनेई का नौरोज़ की मुनासिबत से उम्मते इस्लामिया से आलमी ख़िताब
हौज़ा/रहबरे मोअज़्ज़म इमाम सैय्यद अली ख़ामेनई (द) ने यौमे नौरोज़ की मुनासिबत से पिछले रोज़ की दोपहर 21/3/2021; को मिल्लते ईरान और उम्मते इस्लामिया से आलमी…
-
हज़रत इमाम ख़ुमैनी र.ह.का प्रतिरोध, क़ुरआनी आयतों की जीती जागती तस्वीर हैं।
हौज़ा/इस्लामी क्रांति के पूर्व वरिष्ठ नेता हज़रत इमाम ख़ुमैनी प्रतिरोध और डट जाने की विशेषता, ये वो चीज़ है जिसने इमाम ख़ुमैनी को एक नज़रिए के रूप में,…
-
-
इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेताः
हम अफ़ग़ान जनता के साथ हैं, सरकारें आती जाती रहती हैं, अफ़ग़ानिस्तान में अगली सरकार से हमारे संबध, हमारे साथ उसके रवैये पर निर्भर हैं
हौज़ा / अफ़ग़ानिस्तान हमारा बंधु देश है, हम अफ़ग़ान राष्ट्र के साथ हैं, सरकारें आती जाती रहती हैं, जो बाक़ी रहने वाला है वह अफ़ग़ान राष्ट्र है। सरकारों…
-
इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनेई का नौरोज़ पर संदेश
हौज़ा/इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनेई सहाब ने कहां कि वर्ष 1399 कोरोना वायरस की महामारी और अमरीका के कड़े दबाव, दोनों के मुक़ाबले…
-
डॉक्टर गुलाम अली हद्दाद आदिल
नाकामियों से भरी सदी में मुस्लिम नौजवानों की आशा की किरण बनी इस्लामी क्रांती
हौज़ा/प्रतिबंधों, धमकियों और साजिशों, और इस्लामी गणराज्य में हुई वैज्ञानिक और औद्योगिक प्रगति और विभिन्न सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर प्रणालियों के निर्माण के…
-
:हज़रत आयतुल्लाहिल उज़्मा सैय्यद अली ख़ामनेई
कुछ अरब देशों ने फ़िलिस्तीनी जनता का समर्थन यूरोपीय देशों जितना भी नहीं किया।
हौज़ा/हज़रत आयतुल्लाहिल उज़्मा सैय्यद अली ख़ामनेई ने कहां, आज भी फिलिस्तीनीयों को मदद की ज़रूरत हैं,वह उम्मीद लगाए बैठे हैं कि उनके समर्थन में और उनकी…
-
:इस्लामी क्रांति के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाहिल उज़मा सैय्यद अली ख़ामेनेई
वादा ख़िलाफ़ी करके अमरीका फंस गया, सऊदी साहेबान के लिए नसीहत है कि जंग रोक दें!
हौज़ा/इस्लामी गणराज्य ईरान के शीर्ष अधिकारियों ने मंगलवार 12 अप्रैल की शाम इस्लामी इंक़ेलाब के नेता इमाम ख़ामेनेई से मुलाक़ात की। इस अवसर पर इमाम ख़ामेनेई…
-
:इस्लामी क्रांति के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाहिल उज़मा सैय्यद अली ख़ामेनेई
कुद्स दिवस के मौके पर आयतुल्लाहिल उजमा सैय्यद अली ख़ामेनेई की महत्वपूर्ण तकरीर
हौज़ा/इस्लामी क्रांति के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाहिल उज़मा सैय्यद अली ख़ामेनेई ने कहां,पूरी दुनिया के मुस्लिम भाईयों और बहनों को सलाम! इस्लामी दुनिया के सभी…
-
आलोचना और विश्लेषण और मुस्लिम उम्माह के लिए विचार का क्षण .... हुज्जुतल इस्लाम मौलाना अली हैदर फ़रिश्ता
हौज़ा, / आज, हमारी राष्ट्रीय और धार्मिक समस्याओं के कारणों और कारको की गंभीर रूप से जांच करने की तत्काल आवश्यकता है, जो आलोचना और विश्लेषण के माध्यम से…
-
ईरानी कल्चर हाउस मुम्बई में "हज उम्मते इस्लामिया के इत्तेहाद और वहदत का मज़हर" पर सेमिनार का आयोजन
हौज़ा / ज़िल हिज्जा के महीने और हज के मौसम के मद्दे नजर भारत के शहर मुम्बई मे ईरानी कल्चर हाउस की ओर से हज इस्लामी उम्माह की एकता का प्रकटीकरण (हज उम्मते…
-
क़ुरआन की रौशनी में:
घमंड पतन की सीढ़ी
हौज़ा/हज़रत आयतुल्लाहिल उज़्मा सैय्यद अली ख़ामनेई ने कहां,क़ौमों और उनके शासकों का घमंड हमेशा उनके पतन और पिछड़ जाने की वजह बना है। किसी को यह नहीं कहना…
-
दिन की हदीसः
अरफ़े को इस नजरिए से देखिए
हौज़ा / पैगंबरे अकरम (स.अ.व.व.) ने हदीस में अरफे के दिन की स्थिति की ओर इशारा किया है।
-
राष्ट्रपति का ख़ूज़िस्तान दौरा, सरकार की जनता के प्रति हमदर्द होने की झलक
हौज़ा / इस्लामी सरकार और इस्लामी गणराज्य की बुनियाद न्याय और बराबरी पर है। मेरे ख़्याल में आप जो भी क़ानून पास करते हैं, सरकार जो भी बिल मंज़ूर करती…
-
फ़िलिस्तीनी प्रतिरोध के सामने, इज़राइल के सभी दावे मकड़ी के जाले साबित हुए
हौज़ा / हम प्रतिरोध के सभी शहीदों और पूरे फ़िलिस्तीनी राष्ट्र को सलाम करते हैं जिन्होंने इस पूरे युद्ध के माहौल में प्रतिरोध के मोर्चे पर अपना धैर्य और…
-
इस्लामी क्रान्ति के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाहिल उज़्मा ख़ामेनेई:
देश की सेक्युरिटी विदेशियों के हाथ में न हो जिन लोगों ने अपनी सुरक्षा विदेशियों को सौंपी है, जल्द ही ख़मियाज़ा भुगतेंगे
हौज़ा / फ़ौजें अल्लाह की आज्ञा से रिआया का क़िला हैं।” हमारा देश इस कथन पर पूरा उतरता है। आज आर्म्ड फ़ोर्सेज़ संस्था, फ़ौज, आईआरजीसी, पुलिस और स्वंयसेवी…
-
:दिन की हदीस
हज़रत अली अ.स. की शहादत से पहले वसीयत
हौज़ा/ हज़रत इमाम अली अलैहिस्सलाम ने शहादत से पहले अपनी वसीयत में यतीमों का ख्याल रखने की ताकीद की हैं।
-
:दरसे अख़्लाक़
चौकन्ना रहिए कि अल्लाह तआला के हुक्म की ख़िलाफ़वर्ज़ी न हों,
हौज़ा/हज़रत आयतुल्लाहिल उज़्मा सैय्यद अली ख़ामनेई ने कहां,क़ुरआने मजीद में जहाँ भी “तक़वा” शब्द है, उसका मतलब है पूरी निगरानी, पूरी तरह चौकन्ना रहना। उस…
-
:इस्लामी क्रांति के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाहिल उज़मा सैय्यद अली ख़ामेनेई:
दुनिया के हालात से साम्राज्यवाद के बारे में ईरानी क़ौम के स्टैंड की सच्चाई और भी स्पष्ट हो गई
हौज़ा/नए हिजरी शम्सी साल कि शुरुआत पर इस्लामी क्रांति के नेता का महत्वपूर्ण भाषण अपने भाषण के दौरान महत्वपूर्ण बिंदुओं की ओर इशारा किया हैं।
-
सुप्रीम लीडर आयतुल्लाहिल उज़मा सैय्यद अली ख़ामेनेई का मेजर जनरल फ़ीरोज़ाबादी के निधन पर शोक संदेश
हौज़ा/आयतुल्लाहिल उज़्मा सैयद अली ख़ामेनेई ने मेजर जनरल फ़ीरोज़ाबादी के निधन पर शोक जताया।
-
ईसा मसीह का जेहाद - इमाम ख़ामेनेई के विचार में
हौज़ा/अल्लाह तआला के महान पैग़म्बर हज़रत ईसा मसीह अलैहिस्सलाम ने लोगों के बीच अपनी मौजूदगी का पूरा समय जिद्दोजेहद में गुज़ारा ताकि ज़ुल्म के मुक़ाबले…
-
तंज़ीमुल मकातिब के सिक्रेट्रीः
ईमानी और दीनी बुनियादों पर इन्क़िलाब वक़्त गुज़रने के साथ जवान होता है
हौज़ा / हर इन्क़िलाब चाहे जितना अवामी हो मुद्दत गुज़रने के साथ उसका दाएरा तंग होता है और असर कम, यहां तक के सफ़हए हस्ती से मिट जाता है। लेकिन ईमानी और दीनी…
-
:इस्लामी क्रांति के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाहिल उज़मा सैय्यद अली ख़ामेनेई
इस्लामी क्रांति के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाहिल उज़मा सैय्यद अली ख़ामेनेई
हौज़ा/इस्लामी क्रांति के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाहिल उज़मा सैय्यद अली ख़ामेनेई ने कहां,इतिहास के किसी भी हिस्से में दुनिया की किसी भी क़ौम को ऐसी पीड़ा और…
-
अमरीकी जासूसी के अड्डे पर ईरानी छात्रों का क़ब्ज़ा, इसी बिंदु से शुरू हो गया था अमरीका का पतन
हौज़ा/बीसवीं सदी अमेरिकी ख्वाबों की दुनिया है अमेरिकियों का दावा था कि दुनिया उनकी उंगली पर नाचती है, इसी दावे के साथ ही 1991 में पूर्व सोवियत संघ के विघटन…
-
सुप्रीम लीडर आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनेई, इमाम हुसैन की मजलिस में हुए शामिल
हौज़ा/तेहरान में इमाम ख़ुमैनी इमामबाड़े में हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की पहली मजलिस 6 मोहर्रम को हुई जिसमें इस्लामी क्रान्ति के सुप्रीम लीडर शामिल हुए।
-
शिया उलेमा एसमबली हिंदुस्तान
कर्नाटक सरकार तुरंत मुस्लिम लड़कियों को स्कूलों में हिजाब पहन कर आने की अनुमति दें!
हौज़ा/कर्नाटक के स्कूलों के इस रवैये को लेकर देश के सभी लोकतांत्रिक हलकों में अशांति है और देश में अल्पसंख्यकों की उनके मूल अधिकारों और पहचान के प्रति…
-
:दिन की हदीस
अल्लाह तआला के नज़दीक सबसेे प्रिय जीव
हौज़ा / हज़रत इमाम जाफ़र सादिक़ अलैहिस्सलाम ने एक रिवायत में अल्लाह तआला के नज़दीक सबसेे प्रिय जीव की ओर इशारा किया हैं।
आपकी टिप्पणी